Rajasthan By-Election: राजस्थान (Rajasthan) में आगामी उपचुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए है. सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों को धार देने में जुटे हुए है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने छह विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. इन सीटों में दौसा, झुंझुनू, रामगढ़, देवली-उनियारा, सलूंबर और खींवसर शामिल हैं. खास बात यह है कि दो सीटों पर एक ही परिवार के सदस्यों को टिकट दिया गया है. मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को दौसा से और दिवंगत विधायक अमृतलाल मीणा की पत्नी शांति मीणा को सलूंबर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.
अन्य उम्मीदवारों में देवली-उनियारा से राजेंद्र गुर्जर, झुंझुनू से राजेंद्र भांबू, रामगढ़ से सुखवंत सिंह, और खींवसर से रेवंत राम डांगा शामिल हैं. बीजेपी के इन उम्मीदवारों में से अधिकांश आज ही अपना नामांकन दाखिल करने वाले हैं.
Read More: Road Accident: उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भीषण सड़क हादसे, 8 लोगों की मौत
कांग्रेस ने सभी सात सीटों पर उतारे उम्मीदवार
राजस्थान (Rajasthan) की सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इस बार उम्मीदवारों की सूची में कई नाम चौंकाने वाले हैं. पार्टी ने झुंझुनू से अमित ओला, रामगढ़ से आर्यन जुबैर, दौसा से दीन दयाल बैरवा, देवली-उनियारा से कस्तूर चंद मीणा, खींवसर से रतन चौधरी, सलूंबर (एसटी) से रेशमा मीणा और चोरासी (एसटी) से महेश रोत को मैदान में उतारा है.च कांग्रेस ने विशेष ध्यान दिया है कि झुंझुनू सीट पर वर्तमान सांसद के बेटे अमित ओला को टिकट दिया गया है, जबकि रामगढ़ से पूर्व विधायक जुबैर खान के बेटे को भी पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है.
झुंझुनू से अमित ओला को टिकट
कांग्रेस ने झुंझुनू सीट पर युवा नेता अमित ओला को प्रत्याशी घोषित किया है. अमित ओला के पिता बृजेन्द्र सिंह ओला झुंझुनू से चार बार विधायक रह चुके हैं और हाल ही में सांसद चुने गए हैं. सांसद बनने के बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके चलते अब उनके बेटे को उपचुनाव में मौका दिया जा रहा है. रामगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने दिवंगत विधायक जुबैर खान के बेटे आर्यन जुबैर को उम्मीदवार घोषित किया है. कांग्रेस ने इस बार सहानुभूति कार्ड खेलते हुए जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस चुनावी मैदान में आर्यन को उतारा है. पार्टी को उम्मीद है कि इससे जनता का समर्थन मिलेगा और रामगढ़ सीट पर जीत हासिल की जा सकेगी.
Read More: Jammu-Kashmir में फिर गैर-कश्मीरी पर हमला, यूपी के मजदूर को बनाया निशाना… जांच में जुटी पुलिस
रतन चौधरी को खींवसर से टिकट
कांग्रेस ने खींवसर सीट पर डॉ. रतन चौधरी को प्रत्याशी बनाया है. रतन चौधरी, रिटायर्ड डीआईजी सवाई सिंह चौधरी की पत्नी हैं, जो पहले कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके थे. हालांकि, पिछले चुनाव से पहले वे बीजेपी में शामिल हो गए थे. कांग्रेस द्वारा रतन चौधरी को टिकट देने के बाद सवाई सिंह चौधरी ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी ने जनभावनाओं का सम्मान नहीं किया, इसलिए उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता छोड़ दी.
बीजेपी नेता का इस्तीफा और कांग्रेस में शामिल होना
सबसे दिलचस्प बात यह है कि बीजेपी नेता सवाई सिंह चौधरी की पत्नी को कांग्रेस से टिकट मिला है. इस विकास के बाद सवाई सिंह चौधरी ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया, जिससे राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है. राजस्थान (Rajasthan) उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया जारी है, जिसमें नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है. आपको बता दे कि राजस्थान उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा, जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को ही की जाएगी. इन उपचुनावों में देश के 15 राज्यों की 48 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. इनमें असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल शामिल हैं.
चुनावी जंग में कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला
बताते चले कि राजस्थान (Rajasthan) में इन उपचुनावों को काफी महत्व दिया जा रहा है, क्योंकि यह दोनों प्रमुख दलों के लिए अपनी स्थिति को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही अपनी जीत के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. राजस्थान उपचुनाव की चुनावी जंग में कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. जहां एक ओर कांग्रेस ने कई चौंकाने वाले फैसले किए हैं, वहीं भाजपा की रणनीति और उम्मीदवारों का ऐलान भी आने वाले दिनों में दिलचस्प हो सकता है. जनता का रुख किसके पक्ष में रहेगा, यह 23 नवंबर को साफ हो जाएगा.