यूपी में एक बार फिर नाम बदलने की कवायद शुरू हो गई है। बता दे इस बार यूपी के प्रतापगढ़ जिले में तीन रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं।
Pratapgarh Station Name Change: यूपी के तीन रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं। प्रतापगढ़ जंक्शन, अंतू और विश्वनाथगंज रेलवे स्टेशन का नाम अब परिवर्तित कर दिया गया है। अब ये मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन, मां चंद्रिका देवी धाम अंतू और शनिदेव धाम बिशनाथगंज के नाम से जाना जाएगा। इसके अलावा विश्वनाथगंज रेलवे स्टेशन का नाम शनिदेव धाम विश्वनाथगंज कर दिया है। इस पर प्रतापगढ़ सांसद ने खुशी जाहिर की है।
नए नाम के लिए नोटिफिकेशन जारी…
एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय रेल मंत्रालय से पहले ही इन तीन रेलवे स्टशनों का नाम बदलने को लेकर मंजूरी मिल गई थी। अब रेलवे बोर्ड ने भी इसके लिए औपचारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। अब प्रतापगढ़ जंक्शन, अंतू और बिशनाथगंज का नाम बदल गया है। इन तीनों स्टेशनों के नए नाम मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन, मां चंद्रिका देवी धाम अंतू और शनिदेव धाम बिशनाथगंज हैं।
मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन है नया नाम…
अब प्रतापगढ़ नाम बदलकर मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन हो गया है। इसका स्टेशन कोड एमबीडीपी होगा। अंतू का नाम बदलकर मां चंद्रिका देवी धाम अंतू हो गया, इस स्टेशन का कोड एमसीडीए हो गया है। विशनाथगंज का नाम शनिदेव धाम विशनाथगंज हो गया है। इस स्टेशन का कोड एसबीटीजे करने का आदेश जारी हो गया है।
किसने भेजा नाम बदलने का प्रपोजल?
जान लें कि प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता ने इन स्टेशनों के धार्मिक महत्व के आधार पर प्रतापगढ़ जंक्शन, अंतू और बिशनाथगंज रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने के लिए केंद्रीय रेल मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा था। अब इन तीनों रेलवे स्टेशनों में वहां के देवी-देवताओं का नाम जोड़ दिया गया है।
धार्मिक स्थलों को भी नई पहचान दी गई…
प्रतापगढ़ में तीन रेलवे स्टेशनों के नए नाम यहां के प्रमुख धार्मिक स्थलों के नाम पर आधारित हैं। ये तीन धार्मिक स्थल प्रतापगढ़ में स्थित हैं और सदियों से प्रसिद्ध हैं। इन धार्मिक स्थलों पर देश-विदेश से लोग आते हैं। इन स्टेशनों के नाम बदलकर यहां के धार्मिक स्थलों को भी नई पहचान दी गई है।
योगी सरकार में बदले गए इन बड़े शहरों के नाम…
- इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया गया।
- फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या किया गया।
आलमनगर स्टेशन का नाम बदलने की मांग…
वहीं लखनऊ के आलमनगर रेलवे स्टेशन का नाम बदलने पर भी रेलवे विचार कर रहा है। लखनऊ के मोहनलालगंज के लोकसभा सीट से भाजपा सांसद कौशल किशोर ने भारतीय रेलवे बोर्ड से आलमनगर रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर श्री बुद्धेश्वर धाम स्टेशन करने का प्रस्ताव रखा है।