Railway Job Vaccancy: अगर आप भी इंडियन रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर सामने आई हैं। इंडियन रेलवे ने 35 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली हैं। जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक साइट ner.indianrailways.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।
read more: Nitish Kumar के विवादित टिप्पणी पर महिलाओं ने फूका पूतला..
अप्लाई करने की लास्ट डेट आज
आपको बताते चले कि आज इस अभियान के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट आज है। आखिरी तारीख गुजर जाने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन करने मौका नहीं मिलेगा। वहीं इस भर्ती अभियान के जरिए उत्तर पूर्व रेलवे, गोरखपुर में जूनियर टेक्निकल एसोसिएट के 37 पद पर भर्ती की जाएगी। भर्ती अभियान के जरिए जूनियर टेक्निकल एसोसिएट (इंजीनियरिंग) के 19 पद, जूनियर टेक्निकल एसोसिएट (सिग्नल) के 09 पद और जूनियर टेक्निकल एसोसिएट (इलेक्ट्रिकल) के 09 पद भरे जाएंगे।
जानें शैक्षिक योग्यता
जो भी उम्मीदवार इस अभियान के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से डिप्लोमा / स्नातक पास होना चाहिए। जो भी अप्लाई करने वाले जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों होंगे उनके लिए परसेंटेज 60% है। वहीं, ओबीसी एनसीएल के लिए 55% नंबर व एससी/एसटी के लिए 50% नंबर होने जरूरी है।
जानें उम्र
जो भी उम्मीदवाक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले हैं उन उम्मीदवारों की उम्र कम से कम उम्र 18 साल व अधिकतम उम्र 33 साल तय की गई है। आवेदन करने वाले रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. सामान्य / ओबीसी के लिए शुल्क 500 रुपये रखा गया है। जबकि आवेदन करने वाले एससी / एसटी / महिला अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 250 रुपये तय किया गया है।
जाने वेतन
कैटेगरी X के तहत चयनित अभ्यर्थियों 30,000 रुपये का वेतन दिया जाएगा। वहीं, कैटेगरी Y के तहत चयनित उम्मीदवारों को 27,000 रुपये सैलरी दी जाएगी. जबकि आवेदन करने वाले कैटेगरी Z के उम्मीदवारों को 25,000 रुपये का वेतन दिया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं।