BJP Vs Congress: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के अपमान को लेकर बीजेपी ने राहुल गांधी निशाना साधा है। भाजपा ने कांग्रेस पार्टी को दलित विरोधी बताया है। बीजेपी नेता और आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय (Amit Malviya) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कि मल्लिकार्जुन खड़गे एक तरफ कुर्सी पर बैठे हैं। वहीं दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) सोफे पर बैठे हैं। बीजेपी ने इसे दलित समाज का अपमान बताया है।
अमित मालवीय ने कांग्रेस को घेरा
अमित मालवीय ने मल्लिकार्जुन खड़गे का कुर्सी पर बैठने वाला और राहुल सोनिया के सोफे पर बैठने वाला वीडियो शेयर किया। अमित मालवीय ने लिखा कि पहले खड़गे जी का सम्मान करना सीखो। वह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। उनकी कुर्सी किनारे पर लगाने का क्या मतलब था? यह साफ़ दर्शाता है कि कांग्रेस दलित विरोधी है।
कांग्रेस नेता के मंदिर जाने पर BJP नेता ने छिड़का गंगाजल
इससे पहले कांग्रेस ने दलितों के अपमान को लेकर भाजपा को घेरा था। दरअसल बीते दिनों राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली (Tika Ram Jully) अलवर के श्रीराम मंदिर गए थे।
राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने सोशल मीडिया पर मंदिर का एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है कि टीकाराम जूली जाने के बाद भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा ने मंदिर को ‘पवित्र’ करने के लिए गंगाजल का छिड़काव किया है।
इसे कांग्रेस ने राष्ट्रीय मुद्दा बना दिया। इस पोस्ट को राहुल गांधी ने शेयर किया और लिखा कि बीजेपी की दलित विरोधी और मनुवादी सोच का एक और उदाहरण!
ये भी पढ़ें: मुर्शिदाबाद हिंसा मामले में पुलिस का एक्शन, अब तक 22 लोग गिरफ्तार