Haryana Election Results 2024: हरियाणा (Haryana) विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया सामने आ गई है कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) की जनता का शुक्रिया अदा किया है।राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा है,जम्मू-कश्मीर के लोगों का तहे दिल से शुक्रिया…प्रदेश में INDIA की जीत संविधान की जीत है,लोकतांत्रिक स्वाभिमान की जीत है। हम हरियाणा के अप्रत्याशित नतीजे का विश्लेषण कर रहे हैं।
Read More: UP By-Election 2024: उपचुनाव से पहले सियासी हलचल तेज, सपा ने की 6 उम्मीदवारों की घोषणा
हार के बाद राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया
राहुल गांधी ने आगे लिखा अनेक विधानसभा क्षेत्रों से आ रही शिकायतों से चुनाव आयोग (Election Commission) को अवगत कराएंगे सभी हरियाणा (Haryana) वासियों को उनके समर्थन और हमारे बब्बर शेर कार्यकर्ताओं को उनके अथक परिश्रम के लिए दिल से धन्यवाद।हक का, सामाजिक और आर्थिक न्याय का, सच्चाई का यह संघर्ष जारी रखेंगे आपकी आवाज बुलंद करते रहेंगे।
हार के बाद कांग्रेस का फिर EVM पर सवाल
आपको बता दें कि,हरियाणा (Haryana) में मिली हार के बाद से ही कांग्रेस पार्टी एक बार फिर से ईवीएम पर सवाल उठा रही है चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही कांग्रेस के कई नेताओं के बयान सामने आए हैं जिनमें पार्टी के कई नेता चुनाव आयोग के पास अपनी शिकायत दर्ज कराने की बात कह रहे हैं।
इस बीच कांग्रेस नेता उदित राज (Udit Raj) ने ईवीएम पर सवाल उठाते हुए कहा कि,जम्मू-कश्मीर में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है अगर राम मंदिर और आर्टिकल 370 दोनों मुद्दे फ्लॉप हो गए हैं तो उन्हें वोट कहां से मिल रहे हैं।देश में महंगाई अपने चरम पर है,युवा बेरोजगार हैं और किसान दु:खी हैं फिर भी ईवीएम में गड़बड़ी कर बीजेपी चुनाव जीत रही है अब ईवीएम से चुनाव नहीं होने चाहिए।
Read More: CM योगी हैं तो जीत की गारंटी है! Haryana और J&K के चुनावी नतीजों में दिखा सीएम योगी का जलवा
हरियाणा में हार का दिल्ली में दिखा असर
वहीं हरियाणा (Haryana) में कांग्रेस को मिली हार का असर अब दिल्ली में भी दिखाई देने लगा है अगले साल 2025 में दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन ना करने का फैसला किया है।आम आदमी पार्टी की नेता और प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि,दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेगी और अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी।
हरियाणा में कांग्रेस की हार पर आप सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने तंज कसा और कहा कि,हमारी आरजू की फिक्र करते तो कुछ और बात होती, हमारी हसरत का ख्याल रखते तो एक अलग शाम होती।आज वो भी पछता रहा होगा मेरा साथ छोड़कर, अगर साथ-साथ चलते तो कुछ और बात होती