Bharat Nyay Yatra: राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी द्वारा निकाली गई ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की सफलता के बाद कांग्रेस पार्टी एक बार फिर से देश में ‘भारत न्याय यात्रा’ की शुरूआत करने जा रही हैं.यात्रा की शुरूआत 14 जनवरी से होगी जो 20 मार्च तक चलेगी इस दौरान ये यात्रा कुल 6200 किमी की दूरी तय करेगी.यात्रा मणिपुर से शुरू होगी जो मुंबई में समाप्त होगी.’भारत जोड़ो यात्रा’ की तरह भारत न्याय यात्रा भी राहुल गांधी के नेतृत्व में आयोजित की जाएगी जिसको लेकर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और जयराम रमेश ने बताया कि,यात्रा 14 राज्यों और 85 जिलों को कवर करेगी.
इसमें मणिपुर,नागालैंड,असम,मेघालय,पश्चिम बंगाल,बिहार,झारखंड,ओडिशा,छत्तीसगढ़,मध्य प्रदेश,उत्तर प्रदेश,राजस्थान,गुजरात और महाराष्ट्र राज्य शामिल होंगे….केसी वेणुगोपाल ने बताया कि,ये बस यात्रा होगी लेकिन इसमें कांग्रेस नेता पैदल भी यात्रा करेंगे यात्रा का उद्देश्य सबके लिए न्याय चाहिए है..14 जनवरी को इंफाल में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे।
read more: सिर्फ 30 मिनट में होगा फैसला…हिजाब बैन पर ओवैसी का सिद्धारमैया सरकार पर फूटा गुस्सा
मणिपुर से होगी यात्रा की शुरूआत
मणिपुर से यात्रा की शुरूआत को कांग्रेस का एक सियासी निशाना भी माना जा रहा है.मालूम हो कि,मणिपुर में इस साल कई हिंसक घटनाएं देखने को मिली जब कूकी और मैतेई समुदाय के बीच टकराव होता रहा तो राज्य के कई हिस्सों में आगजनी की भीषण घटनाएं देखने को मिली.राज्य में हालात इतने बदतर हुए कि,खुद गृहमंत्री अमित शाह को राज्य का दौरा करने जाना पड़ा.मणिपुर में हिंसक घटनाओं का शोर सदन में भी सुनाई पड़ा था.सदन में विपक्षी सांसदों की ओर से मणिपुर हिंसा का मामला बहुत जोर-शोर से उठाया गया था।
‘भारत जोड़ो यात्रा’ का कांग्रेस को मिला था फायदा
कांग्रेस की ‘भारत न्याय यात्रा’ को 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले की तय रणनीति मानी जा रही है जिसके तहत कांग्रेस पार्टी केंद्र की मोदी सरकार को घेरने की कोशिश करेगी.कांग्रेस को भारत जोड़ो यात्रा से काफी हद तक फायदा मिला था इस यात्रा के जरिए राहुल गांधी की छवि के प्रति देश में लोगों का नजरिया बदला तो वहीं राहुल गांधी यात्रा की मदद से सीधे लोगों से जुड़ भी सके.भारत जोड़ो यात्रा का ही असर रहा कि,हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी सत्ता में आने में कामयाब हुई।
कार्यसमिति बैठक में हुआ निर्णय
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कार्यसमिति की बैठक में बताया कि,पार्टी नेता और कार्यकर्ता बीते कई महीनों से इसकी मांग कर रहे थे कि,भारत जोड़ो यात्रा की तरह ही राहुल गांधी के नेतृत्व में एक और यात्रा आयोजित की जाए जो पूर्वोत्तर के राज्यों से होकर पश्चिम के राज्यों तक जाए.इसका फैसला मैं आप सभी पर छोड़ता हूं।मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सोनिया गांधी,राहुल गांधी और कार्यसमिति के विभिन्न सदस्य मौजूद थे।
read more: धुंध की चादर में लिपटी दिल्ली,IMD ने इन शहरों में जारी किया अलर्ट