Lok Sabha Result:कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल की वायनाड सीट छोड़ने का ऐलान कर दिया है।दरअसल लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली और केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ा और दोनों की सीट पर जीत दर्ज की ।वहीं भारत जोड़ो यात्रा हो या कांग्रेस का इस बार का चुनावी नारा ‘हाथ बदलेगा हालात, कांग्रेस के काफी काम आया है।कांग्रेस बहुमत के करीब तो नही पहुंच पाई लेकिन पिछली बार से अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रही है।
वहीं राहुल गांधी को भी इसका फायदा अपनी दोनों सीटों पर मिलता दिखा है।कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने दोनों सीटे से बहुमत से जित हासिल की। ऐसे में अब राहुल गांधी ने रायबरेली सीट अपने पास रखी है और वायनाड को छोड़ दिया है। वहीं पार्टी ने फैसला किया है कि उपचुनाव में यहां कांग्रेस का अगला उम्मीदवार प्रियंका गांधी होंगी।
Read more : यादव और मुस्लिम समाज के लिए काम नहीं करेंगे: देवेश चंद्र ठाकुर
रायबरेली से मिली बड़ी जीत
आपको बता दें कि राहुल गांधी वायनाड सीट से पहली बार 2019 में चुनाव लड़े थे और उन्हें जीत भी मिली थी। वहीं तब अमेठी में राहुल गांधी को बीजेपी नेता स्मृति ईरानी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। अमेठी में हार के बाद राहुल गांधी वायनाड सीट से सांसद रहे। अब 2024 के चुनाव में राहुल एक बार फिर से दो सीटों से मैदान में उतरे थे। इसमें एक सीट वायनाड तो दूसरी रायबरेली सीट थी। इस बार राहुल दोनों ही सीटों पर जीत हासिल करने में सफल रहे। वायनाड की तुलना में राहुल को रायबरेली में ज्यादा बड़ी जीत मिली है।
Read more : विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी BJP, 4 राज्यों में नियुक्त किए प्रभारी और सह प्रभारी
कोई व्यक्ति एक साथ दो क्षेत्रों से सांसद नहीं रह सकता
संविधान और संसदीय विशेषज्ञों का कहना है कि वह ज्यादा लंबे समय तक दोनों सीट अपने पास नहीं रख सकते। उन्हें जल्द ही एक सीट छोड़नी होगी। वहीं राहुल गांधी इन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों से सांसद हैं, लेकिन भारतीय संविधान के अनुसार कोई भी व्यक्ति एक साथ दो निर्वाचन क्षेत्रों से सांसद नहीं रह सकता।
Read more : 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को होंगे उप-चुनाव, BJP और Congress ने जारी की सूची
कौन सी सीट चुनते हैं ये बेहद अहम होगा
वहीं अगर दूसरी तरफ पिछले लोकसभा इलेक्शन में राहुल को लोकसभा पहुंचा चुकी वायनाड की जनता भी कांग्रेस और राहुल से एक खास रिश्ता रखती है। न सिर्फ वायनाड की जनता ने राहुल पर विश्वास जताया है बल्कि कांग्रेस को दक्षिण में एक मजबूत स्थिति में भी पहुंचाया है।बताते चले कि उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट कांग्रेस के लिए बेहद अहम है इसलिए राहुल ने रायबरेली सीट अपने पास रखी है और वायनाड से इस्तीफा देने का ऐलान किए है।