Digital- Aanchal Singh
No Confidence Motion: संसद के मानसून सत्र की शुरुआत हो चुकी है और आज सत्र का 14वां दिन है। संसद के दोनों सदन में दिल्ली सर्विस बिल पास हो चुका है। आपको बता दें कि आज विपक्ष द्वारा लाए गए प्रस्ताव पर दोपहर 12 बजे से लोकसभा में चर्चा होगी । दरअसल, यह प्रस्ताव मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ है।
2014 में भी मोदी सरकार के खिलाफ यह प्रस्ताव लाया गया था, जिसमें मोदी सरकार की जीत हुई थी। ये दूसरी बार है जब मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। विपक्षी गठबंधन की ओर से कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने 26 जुलाई को मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया था, जिसे लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने स्वीकार कर लिया था।
Read more: विधान सभा सत्र मणिपुर हिंसा पर अखिलेश यादव और सीएम योगी के बींच तीखी नोक- झोंक
अविश्वास प्रस्ताव का समय हुआ निर्धारित
आज सत्र का 14वां दिन है और अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 12 घंटे का समय तय किया गया है।
- भारतीय जनता पार्टी के लिए करीब 6 घंटे 41 मिनट
- कांग्रेस पार्टी के लिए करीब एक घंटे 15 मिनट का समय तय किया गया है।
- युवजन श्रमिका रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी), शिवसेना, जनता दल-यूनाइटेड (जेडीयू), बीजू जनता दल (बीजेडी), बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी), भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) को कुल 2 घंटे का समय दिया गया है।
- अन्य छोटे दलों और निर्दलीय सांसदों के लिए 1 घंटा 10 मिनट
राहुल गांधी चर्चा की शुरुआत कर सकते
बता दें कि लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद पहली बार कांग्रेस सांसद राहुल गांधी चर्चा की शुरुआत कर सकते हैं। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अगस्त को सदन में अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी निश्चित रूप से बोलेंगे। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, आज सदन में कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी भी बहस की शुरुआत कर सकते हैं। बता दें कि विपक्षी दलों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को पिछले सप्ताह लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने स्वीकार कर लिया था।