Loksabha Election News 2024 : उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गई है.3 मई को अमेठी और रायबरेली सीट पर नामांकन की आखिरी तारीख है इससे पहले कांग्रेस पार्टी आज इन दोनों सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है.अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने अब तक अपने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं इन दोनों सीटों पर गांधी परिवार का कोई सदस्य चुनाव लड़ेगा या फिर गांधी परिवार से बाहर का कोई सदस्य अपनी किस्मत आजमाएगा.जब तक उम्मीदवार का ऐलान नहीं हो जाता तब तक कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.हालांकि भारतीय जनता पार्टी ने अमेठी लोकसभा सीट पर एक बार फिर से स्मृति ईरानी को चुनावी मैदान में उतारा है।
Read more : Gym में एक्सरसाइज के दौरान ब्रेन स्ट्रोक से युवक की मौत, CCTV में कैद हुई घटना..
शाम 4 बजे तक तस्वीर होगी साफ
इस बीच अब जब अमेठी में नामांकन की आखिरी तारीख में केवल एक दिन का समय बचा है ऐसे में वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे राहुल गांधी ने यूपी से भी चुनावी रण में उतरने का फैसला कर लिया है.राहुल गांधी ने यूपी से चुनाव लड़ने की अपनी रजामंदी दे दी है.हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि,राहुल गांधी अमेठी या रायबरेली किस सीट से चुनाव लड़ेंगे लेकिन कयास इस बात के हैं कि,वो अमेठी से स्मृति ईरानी को टक्कर देने मैदान में उतरेंगे इसकी तस्वीर आज शाम 4 बजे तक साफ हो जाएगी।
Read more : PM मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे कॉमेडियन श्याम रंगीला,खुद किया ऐलान..
कांग्रेस अध्यक्ष करेंगे उम्मीदवार की घोषणा
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि,केंद्रीय चुनाव समिति ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को जल्द से जल्द रायबरेली और अमेठी सीट पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करने का अधिकार दिया है.कांग्रेस अध्यक्ष बहुत जल्द इन दोनों सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान करेगी.इससे पहले राहुल गांधी ने भी अमेठी और रायबरेली सीट पर प्रत्याशियों के उतारे जाने के सवाल पर कहा था,पार्टी अध्यक्ष इस बारे में निर्णय लेंगे उनका जो फैसला होगा उसका स्वागत किया जाएगा।
Read more : Gym में एक्सरसाइज के दौरान ब्रेन स्ट्रोक से युवक की मौत, CCTV में कैद हुई घटना..
अमेठी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धरना
आपको बता दें कि,अमेठी लोकसभा सीट पर गांधी परिवार के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के भी चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे.इन कयासों का दौर तब शुरु हुआ जब खुद रॉबर्ट वाड्रा ने यहां से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी.हालांकि मंगलवार को अमेठी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना दिया और अमेठी में राहुल गांधी या प्रियंका गांधी में से किसी एक के चुनाव लड़ने की मांग की.अमेठी लोकसभा सीट से राहुल गांधी 2004 से चुनाव जीत कर तीन बार संसद पहुंच चुके हैं.2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को बीजेपी की स्मृति ईरानी के सामने हार का सामना करना पड़ा था.राहुल गांधी ने 2019 में केरल के वायनाड सीट से जीत दर्ज की थी।