Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता और रायबरेली लोकसभा सीट से उम्मीदवार राहुल गांधी ने आज मध्य प्रदेश के खरगोन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया जहां उन्होंने कहा कि,अगर केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो आरक्षण के लिए निर्धारित अधिकतम 50 परसेंट की सीमा को खत्म कर दिया जाएगा.राहुल गांधी ने अपने भाषण में भाजपा की मोदी सरकार के ऊपर जमकर हमला बोला और ये भी दावा किया कि,लोकसभा चुनाव में भाजपा को 150 सीटें भी नहीं मिलने वाली हैं।
Read More: ‘आंध्र प्रदेश की जनता ने YSR कांग्रेस को नकार दिया’राजमुंदरी में गरजे Pm Modi
150 सीटें भी नहीं जीतेगी BJP-राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा,इन चुनावों का उद्देश्य संविधान को बचाना है जिसे भाजपा और आरएसएस बदलना चाहते हैं.जातिगत जनगणना के मुद्दे को एक बार फिर राहुल गांधी ने उठाया और कहा,इससे लोगों की स्थिति के बारे में सब कुछ पता लग जाएगा और देश की राजनीति की दिशा भी बदल जाएगी.अबकी बार 400 पार का नारा देने वाली भाजपा को इस बार झटका लगेगा,क्योंकि वो 150 सीटें भी नहीं जीत पाएगी.राहुल गांधी ने कहा,कांग्रेस और इंडिया गठबंधन आज भारत के संविधान की रक्षा कर रहे हैं जिसे भाजपा और आरएसएस खत्म कर बदल देना चाहती है।
घोषणापत्र की योजनाओं का जिक्र किया
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आदिवासियों को लेकर कहा,भाजपा आदिवासियों का अपमान करते हैं फिर आपका वोट मांगते हैं इस बार आप उन्हें कड़ा सबक सिखाइए.राहुल गांधी ने अपने भाषण में कांग्रेस के घोषणापत्र में महिलाओं,युवाओं और किसानों के लिए लागू की जाने वाली योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा,चुनाव के बाद अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो वो किसानों के कर्जे को माफ कर देंगे और मनरेगा योजना के तहत प्रतिदिन भत्ते को 250 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये कर दिया जाएगा।
जाति आधारित जनगणना की वकालत
राहुल गांधी ने कहा,हम आदिवासी को जमीन और जंगल का पहला मालिक मानते हैं और आपके अधिकारों की रक्षा के लिए वन अधिकार अधिनियम लागू किया है इसे भाजपा पलटना चाहती है.अगर इंडिया गठबंधन सत्ता में आता है तो हम आदिवासी,दलित,ओबीसी और सामान्य जातियों के गरीबों के उत्थान के लिए जाति आधारित जनगणना को आगे बढ़ाएंगे।
Read More: सपा के केंद्रीय कार्यालय का हुआ उद्घाटन,सपा नेता ने BJP पर साधा निशाना