Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तैयारियों के बीच पक्ष-विपक्ष दोनों की ओर से आजमाइश तेज हो गयी है। इस बीच छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव से पहले फेज के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है, इसी कड़ी में शनिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बस्तर पहुंचे है। यहां उन्होनें जगदलपुर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में जनसभा को संबोधित किया है। इस दौरान राहुल गांधी ने भाजपा पर जमकर तंज कसा और कहा कि – ” आपके सामने चुनाव है और दो विचारधारा की लड़ाई है, संविधान को बचाने के लिए कांग्रेस लड़ रही है, आदिवासियों का हक जल, जंगल और जमीन है, भाजपा आदिवासियों को वनवासी कहती है, उनको उनके अधिकारों से दूर रखती है।
Read more : 15 अप्रैल को CM Kejriwal की गिरफ्तारी याचिका पर SC करेगा सुनवाई
“जब जंगल ही नहीं रहेगा तो आदिवासी कहां जाएंगे”
इस दौरान उन्होनें आगे कहा कि -‘ कांग्रेस ने आदिवासियों को उनका हक दिया है, उनका हक आरएसएस के लोगों ने छीना है, जंगल को खत्म करने की कोशिश भाजपा कर रही है, जब जंगल ही नहीं रहेगा तो आदिवासी कहां जाएंगे।”
Read more : सूर्य की किरणों से प्रकाशित हुआ रामलला का मुखमंडल, रामनवमी पर होगा तिलक..
“कोविड के समय लाखों लोगों को बेवकूफ बनाया गया”
बता दें कि राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी का जिक्रकरते हुए कहा कि-” पीएम नरेंद्र मोदी समुंदर के नीचे जाकर पूजा करते हैं और भाषण देते हैं। कोविड के समय लाखों लोगों को बेवकूफ बनाया गया। मोबाइल जलाकर थाली बजवाया गया।” उन्होंने आगे कहा कि-” कांग्रेस की सरकार बनते ही 30 लाख वैकेंसी लोगों को समर्पित कर दी जाएगी, जिन बेरोजगार युवाओं के पास डिग्री है उनको अप्रेंटसशिप का अधिकारी दिया जाएगा, हमारी सरकार आई तो किसानों का कर्जा माफ होगा, सरकारी दफ्तरों में ठकेदर्री प्रथा को बंद किया जाएगा।”