Lok sabha election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के तहत पहले चरण में मतदान पूरा हो चुका जिसके बाद अब दूसरे चरण में वोटिंग 26 अप्रैल को होगा, जिसमें आज से मात्र 1 ही दिन बचा हुआ है, इसी के चलते अब राजनैतिक दलों द्वारा प्रचार प्रसार का काम भी थम चुका है, लेकिन उससे कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के अमरावती जिले में पहुंचकर एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान भाजपा पर जमकर हमला किया. उन्होने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, “ये हुजूम बता रहा है कि हवा का रुख बदल चुका है. देश में न्याय स्थापित करने आ रही है कांग्रेस”
Read More:भारत में इस जगह होगी Anant Ambani और Radhika की शादी,सामने आईं डिटेल्स..
“नरेंद्र मोदी हार के डर से झूठ बोल रहे हैं”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने जनसभा में कहा कि, “नरेंद्र मोदी हार के डर से कांप रहे हैं! इसीलिए वो लगातार एक के बाद एक, झूठ बोल रहे हैं. वो जानते हैं कि हिंदुस्तान की जनता समझ गयी है कि नरेंद्र मोदी अरबपतियों के नेता हैं, गरीबों के नहीं, वो जानते हैं कि हिंदुस्तान की जनता संविधान की रक्षा के लिए खड़ी हो गयी है. वो जानते हैं कि इलेक्शन उनके हाथ से निकल गया है.”
Read More:RBI का कोटक महिंद्रा बैंक पर बड़ा एक्शन,नए ग्राहकों को जोड़ने पर लगाई पाबंदी..
“नरेंद्र मोदी ने कहा भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा”
अमरावती की जनसभा में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर हमला करते हुए कहा कि, “नरेंद्र मोदी इलेक्टोरल बॉन्ड की स्कीम लेकर आए. इन्होंने कहा कि इससे भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा, लेकिन इसमें चंदा देने वालों को गुप्त रखा जाता था. फिर जब सुप्रीम कोर्ट ने इसे रद्द किया. कोर्ट के आदेश पर चंदा देने वालों की लिस्ट निकली तो ‘चंदा दो-धंधा लो’ की बात सामने आ गई. लिस्ट में पता चला कि जिस कंपनी पर छापा पड़ा, उसने BJP को चंदा दिया और चंदा देते ही उसका केस ख़त्म हो गया. जैसे सड़क पर गुंडे वसूली करते हैं, वही काम नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया.”
Read More:हाथरस के सांसद राजवीर दिलेर की हार्ट अटैक से हुई मौत, पार्टी ने इस बार नही दिया था उनको टिकट