Rahul Gandhi AIIMS Video :देश की राजधानी दिल्ली के सबसे बड़े अस्पताल एम्स में मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए क्या व्यवस्थाएं हैं इसका जायजा लेने के लिए गुरुवार देर रात कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अचानक दिल्ली एम्स में पहुंचे।

जहां राहुल गांधी ने एम्स में इलाज कराने आए मरीजों और उनके परिजनों से बात की।दिल्ली की भीषण ठंड में मरीज इलाज के लिए कैसे खुले आसमान के नीचे ठहरकर इंतजार करते हैं इस पर राहुल गांधी ने उनसे अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में भी जाना।
Read more : Mahakumbh 2025 : पहली बार कब और क्यों हुआ महाकुंभ था? जानिए कुंभ से जुड़े रहस्यों का सच..
दिल्ली AIIMS में मरीजों और परिजनों से मिले राहुल गांधी
कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी का दिल्ली एम्स में लोगों से मिलते हुए एक वीडियो एक्स पर शेयर किया गया है।जिस पर कांग्रेस पार्टी की ओर से लिखा है कि,इलाज के लिए महीनों का इंतजार,असुविधा और सरकार की असंवेदनशीलता-ये आज दिल्ली एम्स की सच्चाई है।

हालात ये हैं कि,अपनों की बीमारी क बोझ लिए दूर-दराज से आए लोग इस ठिठुरती सर्दी में फुटपाथ और सबवे पर सोने को मजबूर हैं।आज नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इलाज का इंतजार करते उन मरीजों से मुलाकात कर उनसे बात की और उनकी परेशानियां सुनीं।
Read more : Maha Kumbh Mela 2025: UP पुलिस का ऑपरेशन आसमानी सुरक्षा – अवैध ड्रोन का हुआ खात्मा!
दिल्ली चुनाव ने राजधानी का बढ़ाया सियासी पारा
दिल्ली में 70 सीटों के लिए 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं उससे पहले भीषण सर्दी में भी राजनीतिक दिग्गजों के बयानों ने दिल्ली के माहौल में गर्मी पैदा कर दी है।दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा,आप और कांग्रेस पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है चुनाव में जीत के लिए सभी दलों की ओर से दिल्ली की जनता से कई सारे वादे किए जा रहे हैं।आम आदमी पार्टी ने अब तक दिल्ली की जनता से कई अलग-अलग वादे किए हैं इसी कड़ी में केजरीवाल ने आज दिल्ली के छात्रों को मेट्रो में 50 प्रतिशत की छूट दी जाए इस मांग को लेकर पीएम मोदी को एक लेटर लिखा है।
कांग्रेस ने दिल्ली के लोगों को गिनाई कई सारी गारंटी

दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली की जनता के सामने आम आदमी पार्टी की सरकार का चिट्ठा पेश करते हुए ये कहा कि,दिल्ली के लोगों के लिए कांग्रेस कई गारंटी लेकर आई है।जिसमें दिल्ली की महिलाओं को प्यारी दीदी योजना के तहत हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे।जीवन रक्षा योजना के तहत 25 लाख रुपये तक इलाज भी मुफ्त होगा।युवा उड़ान योजना के तहत युवाओं को एक साल की अप्रेंटिसशिप के तहत हर महीने साढ़े 8 हजार रुपये दिए जाएंगे।फ्री बिजली योजना के तहत दिल्ली के लोगों को 300 यूनिट तक बिजली का की पैसा नहीं देना होगा साथ ही महंगाई मुक्ति योजना के तहत कांग्रेस की दिल्ली में सरकार आने पर 500 रुपये में गैस सिलेंडर और राशन किट में 5 किलो चावल,2 किलो चीनी,1 लीटर तेल,6 किलो दाल और ढाई सौ ग्राम चायपत्ती दी जाएगी।