Hathras Case: संसद के शीतकालीन सत्र में भारी हंगामे के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अचानक आज सुबह हाथरस (Hathras) पहुंचे उनके हाथरस दौरे से सभी हैरान रह गए।दरअसल,साल 2020 में हाथरस में एक दलित युवती के साथ रेप और बाद में उसकी मौत पर पूरे देश में हंगामा हुआ था उसी दलित युवती के परिजनों से मिलने आज सुबह राहुल गांधी हाथरस के बूलगढ़ी गांव पहुंचे जिसको लेकर सियासी माहौल गरमा गया है।
Read More: Weather Today:UP में शीतलहर का प्रकोप, तापमान में भारी गिरावट: IMD का ताजा अपडेट
हाथरस रेप कांड पीड़ित परिवार से मिले राहुल गांधी
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रेप पीड़िता के परिजनों से उनके घर पर अकेले मुलाकात की बताया जा रहा है कि,परिजनों ने उन्हें बताया है राज्य सरकार ने पीड़ित परिवार से जो वादे किए थे वो अभी तक पूरे नहीं किए गए।पीड़ित परिवार ने राहुल गांधी से जुलाई में संपर्क किया था जब उन्होंने बताया था सरकार ने उसने उस समय कई वादे किए थे वे अभी पूरे नहीं हुए।राहुल गांधी ने हाथरस पहुंचकर डीएम से फोन पर बात की उनसे मामले की पूरी जानकारी ली और बाहर आकर बिना मीडिया से बात किए राहुल गांधी निकल गए।
बीजेपी ने राहुल के दौरे को बताया नौटंकी
आपको बता दें कि,राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के इस तरह यूं अचानक हाथरस पहुंचने को बीजेपी ने नौटंकी करार दिया है।उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एक वीडियो में बताया कि,राहुल गांधी आपमें निराशा का भाव है, आप हताशा के शिकार हैं।आपको पता ही नहीं है हाथरस (Hathras) मामले की जांच सीबीआई ने कर दी है। मामला कोर्ट में चल रहा है आज उत्तर प्रदेश इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में कानून व्यवस्था के मामले में नंबर 1 राज्य बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।पूरे राष्ट्र में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की चर्चा होती है जबकि आप उत्तर प्रदेश को अराजकता की आग में, दंगों की आग में झोंकना चाहते हैं लोगों को भड़काना चाहते हैं।
Read More: UP में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी, नौ महीनों में आए इतने करोड़ पर्यटक..
ओपी राजभर ने पूछा 4 साल बाद क्यों याद आई?
बीजेपी के साथ एनडीए सहयोगी दल सुभासपा के अध्यक्ष ओपी राजभर ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के हाथरस (Hathras) दौरे की कटु आलोचना करते हुए कहा,4 साल बाद राहुल गांधी को हाथरस की याद आई है वह सिर्फ राजनीति कर रहे उन्हें मामले के तथ्यों की सही जानकारी नहीं है उन्हें पता होना चाहिए इसकी सीबीआई पहले जांच कर चुकी है।राजभर ने कहा,राहुल गांधी को अगर किसी उच्च जांच अधिकारी के बारे में पता है वह हमें बताएं उनका इस तरह का दौरा कांग्रेस की हताशा और महज उनकी नौटंकी है।