Rahul Gandhi Nomination: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर केरल के वायनाड लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं। उन्होंने बुधवार को वायनाड से दूसरी बार नामांकन दाखिल किया।इस दौरान उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता मौजूद थे। दरअसल राहुल गांधी वायनाड क्षेत्र से मौजूदा सांसद हैं, इस बार चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने इसी सीट को चुना है।
बता दें कि आज वायनाड से राहुल गांधी ने नामांकन दाखिल करने से पहले अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ रोड शो किया, जिस दौरान उन्होनें कहा कि – “आपका सांसद सदस्य होना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं आपके साथ एक मतदाता की तरह व्यवहार नहीं करता और न ही आपके बारे में सोचता हूं। मैं आपके साथ वैसा ही व्यवहार करता हूं और आपके बारे में सोचता हूं जैसे मैं अपनी छोटी बहन प्रियंका के बारे में सोचता हूं।वायनाड के घरों में मेरी बहनें, मां, पिता और भाई हैं और इसके लिए मैं आपका तहे दिल से धन्यवाद देता हूं।”
“में इस लड़ाई में वायनाड के लोगों के साथ खड़ा हूं”
वहीं रोड शो के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि-” मानव-पशु संघर्ष का मुद्दा है, मेडिकल कॉलेज का मुद्दा है, मैं इस लड़ाई में वायनाड के लोगों के साथ खड़ा हूं, हमने मेडिकल कॉलेज पर सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश की है,इतना ही नहीं उन्होनें इस दौरान कहा कि- सीएम को भी पत्र लिखा है, लेकिन दुर्भाग्य से, वे आगे नहीं बढ़े हैं, मुझे पूरा विश्वास है कि अगर दिल्ली में हमारी सरकार है और जब केरल में हमारी सरकार बनेगी, तो हम दोनों ऐसा करेंगे, हम इन मुद्दों को हल करेंगे।”
रोड शो को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा..
बता दें कि रोड शो के दौरान राहुल गांधी ने विपक्ष पर जमकर तंज कसा और कहा कि-‘ वो अपने भाई के साथ केरल के वायनाड में हैं, कुछ समय पहले बीजेपी सरकार ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता छीनकर जनता की आवाज को दबाने की कोशिश की थी, लेकिन संविधान की ताकत ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया।”