Rahul Gandhi Citizenship Case: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की नागरिकता को लेकर एक बार फिर सवाल उठाए गए हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट (allahabad high court) की लखनऊ (Lucknow) बेंच ने केंद्र सरकार से इस मामले में जवाब मांगा है। याचिका में आरोप है कि राहुल गांधी भारत के बजाय ब्रिटेन के नागरिक हैं और संविधान के अनुच्छेद 84(ए) के तहत वह चुनाव लड़ने के योग्य नहीं हैं। कोर्ट ने केंद्र से कहा है कि याचिकाकर्ता द्वारा दिए गए प्रत्यावेदन पर क्या कार्रवाई की गई है, इसकी जानकारी तीन सप्ताह में दी जाए। इस मामले की अगली सुनवाई दिसंबर के तीसरे सप्ताह में होगी।
सीबीआई जांच की भी उठी मांग
याचिकाकर्ता ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को दो बार प्रत्यावेदन देकर मामले की जांच की मांग की थी। इस मामले में याचिकाकर्ता ने सीबीआई (CBI) जांच की भी मांग की है। इससे पहले, जुलाई में हाईकोर्ट ने राहुल गांधी की संसदीय सदस्यता को चुनौती देने वाली याचिका को याची द्वारा वापस लेने पर खारिज कर दिया था। कोर्ट ने याची को नागरिकता कानून 1955 के तहत उचित प्राधिकारी से संपर्क करने की अनुमति दी थी।
एक नजर में देखें राहुल गांधी पर दर्ज मानहानि और अन्य मामले
- महात्मा गांधी हत्या मामला:
राहुल गांधी पर महाराष्ट्र के भिवंडी कोर्ट में 2014 में एक मानहानि का मामला दर्ज हुआ था। उन्होंने आरएसएस पर महात्मा गांधी की हत्या का आरोप लगाया था, जिस पर संघ के एक कार्यकर्ता ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। - गौरी लंकेश हत्या मामला:
2017 में मुंबई में पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को आरएसएस से जोड़ने के आरोप में भी राहुल गांधी पर मानहानि का केस दर्ज हुआ था। - राफेल डील और बीजेपी पर टिप्पणी:
2018 में गुड़गांव की एक अदालत में राफेल सौदे को लेकर बीजेपी पर की गई टिप्पणी के लिए भी राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज हुआ। - सावरकर पर विवादित बयान:
2022 में सावरकर पर की गई विवादास्पद टिप्पणी ने राहुल गांधी को फिर कानूनी पचड़े में डाल दिया। सावरकर के पोते विनायक सावरकर ने मुंबई के शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। - अमित शाह पर हत्या का आरोप:
2019 में तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर हत्या का आरोप लगाने के लिए अहमदाबाद की अदालत में भी राहुल गांधी पर मानहानि का मामला दर्ज हुआ था। - अन्य मामले:
राहुल गांधी पर झारखंड, असम और रांची में भी मानहानि के मामले चल रहे हैं। इनमें रांची के केस में 20 करोड़ रुपये की मानहानि का दावा किया गया है।
क्या कहती है याचिका?
याचिका में यह आरोप लगाया गया है कि राहुल गांधी के पास ब्रिटेन की नागरिकता है। याचिकाकर्ता ने इस मामले में कर्नाटक के सामाजिक कार्यकर्ता एस. विग्नेश शिशिर की तरफ से याचिका दायर की थी। कोर्ट ने केंद्र से पूछा है कि याचिकाकर्ता के प्रत्यावेदन पर क्या कार्रवाई की गई है। राहुल गांधी के कई विवादित बयानों ने उन्हें कानूनी मामलों में घेर लिया है। महात्मा गांधी की हत्या से लेकर सावरकर पर टिप्पणी तक, उनके खिलाफ कई मामले अदालतों में लंबित हैं।
नागरिकता पर सवाल उठना राजनीति या साजिश?
राहुल गांधी की नागरिकता पर उठे सवाल और उनके खिलाफ दर्ज मामलों को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज है। यह मामला सिर्फ कानूनी नहीं, बल्कि राजनीति से भी जुड़ा नजर आता है। सवाल यह है कि राहुल गांधी इन आरोपों और मामलों का सामना कैसे करेंगे और क्या यह उनके राजनीतिक सफर पर असर डालेगा? राहुल गांधी पर नागरिकता का आरोप और दर्ज कई केस उनके लिए बड़ी चुनौती बन गए हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट में लंबित इस मामले की सुनवाई और केंद्र सरकार का जवाब यह तय करेगा कि यह विवाद किस दिशा में आगे बढ़ेगा।