4 June Results Day: 4 जून को जब लोकसभा चुनाव के नतीजे आए तो उस समय भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों के करीब 31 लाख करोड़ रुपये डूब गए.इसको लेकर राहुल गांधी ने आज एक प्रेस कान्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर गंभीर आरोप लगाया है.नतीजों वाले दिन शेयर बाजार में अचानक आई गिरावट के पीछे राहुल गांधी ने बीजेपी पर आरोप लगाया है.उन्होंने इसे हिंदुस्तान के स्टॉक मार्केट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कैम बताया है और इस मामले में जेपीसी की मांग की है।
Read More:बदल गई PM मोदी के शपथ ग्रहण की तारीख,9 जून को लेंगे तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर BJP पर बोला हमला
राहुल गांधी ने एक प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि,पीएम मोदी,अमित शाह और निर्मला सीतारमण को पहले से ही अनुमान था इस बार उन्हें 220 के आसपास सीटें मिल रही हैं लेकिन फेक एग्जिट पोलों के जरिए लोगों में झूठ फैलाया गया.इसके बाद एग्जिट पोल आने के तुरंत बाद शेयर बाजार ने इतनी लंबी छलांग लगाई कि….सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए लेकिन अगले ही दिन जब चुनाव के नतीजे आएं तो 4 जून को शेयर बाजार धड़ाम से नीचे आ गए।
Read More:मोदी कैबिनेट के लिए जेपी नड्डा के आवास पर बैठक,नुकसान के बावजूद UP से इन चेहरों का मंत्री बनना तय
4 जून से पहले शेयर बाजार की तेजी को बताया घोटाला
राहुल गांधी ने कहा, शेयर बाजार पर इन सभी ने भ्रम फैलाया इसकी क्रोनोलॉजी समझिए इस पूरे मामले की जेपीसी से जांच होनी चाहिए.एग्जिट पोल करने वाली कंपनियों पर कार्रवाई की जाए.भारत के शेयर बाजार का ये सबसे बड़ा घोटाला है.भारत के स्टॉक मार्केट का ये सबसे बड़ा घोटाला है ये पूरा मामला आपराधिक है इसकी जांच की जाए और कार्रवाई भी की जाए.जब उनसे ये सवाल किया गया कि,क्या वो कोर्ट में जाएंगे?इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा…हम जेपीसी जांच की मांग कर रहे हैं जो भी होगा हम करेंगे।
Read More:UP छोड़ केंद्र की राजनीति में अखिलेश यादव की एंट्री,चाचा शिवपाल को दे सकते हैं बड़ी जिम्मेदारी
मामले की जांच के लिए की जेपीसी के मांग
चुनाव परिणामों से खुश कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, चुनाव से पहले बीजेपी का इंटरनल सर्वे भी उन्हें सिर्फ 220 सीटें दे रहा था इसलिए एग्जिट पोल के जरिए भ्रम फैलाया गया.इसके बाद 3 जून को शेयर बाजार ने रिकॉर्ड तोडा और काफी ऊंचाई पर चला गया.हम जनता को बता रहे हैं कि,यहां एक स्कैम हुआ है….प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और वित्त मंत्री सीधे तौर पर इसके लिए जिम्मेदार हैं।
Read More:प्रियंका गांधी का सपा को आभार,साथी कार्यकर्ताओं का बढ़ाया हौंसला..बोलीं-मिलकर लड़ी ऐतिहासिक लड़ाई
आपको बता दें कि,3 जून को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी आई थी लगभग सभी एग्जिट पोल में बीजेपी की बंपर जीत दिखाई गई थी लेकिन अगर दिन यानी 4 जून को बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली थी क्योंकि परिणाम एग्जिट पोल के मुताबिक नहीं थे और बीजेपी अपने दम पर बहुमत से दूर रह गई थी।