Sambhal Violence News:संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने मुलाकात की इसकी तस्वीरें कांग्रेस के एक्स हैंडल से सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं जिसमें एक बुजुर्ग राहुल गांधी के हाथ में हाथ डाले दिखाई दे रहे हैं।कांग्रेस के सोशल मीडिया एक्स हैंडल से शेयर की गई तस्वीरों के साथ एक बार फिर कांग्रेस पार्टी ने यूपी सरकार पर हमला बोला है और संभल में पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है।
Read more :Mahakumbh 2025:कुंभ मेला में क्यों होता है कल्पवास? जानिए इस अनुष्ठान का असल महत्व!
संभल हिंसा पीड़ितों से मिले कांग्रेस सांसद
सोशल मीडिया एक्स पर शेयर की गई तस्वीरों में कांग्रेस ने लिखा है,आज नेता विपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव व सांसद श्रीमती प्रियंका गांधी ने संभल के पीड़ितों से मुलाकात की।संभल में हुई घटना बीजेपी की नफरती राजनीति का दुष्परिणाम है और यह शांतिपूर्ण समाज के लिए घातक है।हमें साथ मिलकर इस हिंसक और नफरती मानसिकता को मोहब्बत और भाईचारे से हराना होगा।हम सभी पीड़ितों के साथ खड़े हैं और उनको न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ेंगे।
Read more :Lucknow-Ayodhya Highway पर भीषण सड़क हादसा..पत्नी की मौत,पति गंभीर रूप से घायल
राहुल गांधी को पीड़ित परिजनों ने बताई आपबीती
आपको बता दें कि,संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क उठी थी इस दौरान सुरक्षाकर्मियों के साथ प्रदर्शनकारियों की भिड़ंत हुई थी जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई घायल हुए थे।संभल हिंसा में मृतकों के परिजनों ने मंगलवार को राहुल गांधी से मुलाकात की और अपनी आपबीती कांग्रेस नेता को बताई इस दौरान उनके साथ कांग्रेस नेता रिजवान कुरैशी,सचिन चौधरी और प्रदीप नरवाल भी मौजूद थे।
इससे पहले संभल जाने की कोशिश कर चुके राहुल गांधी
इससे पहले राहुल गांधी और प्रिंयका गांधी संभल हिंसा के पीड़ितों से मुलाकात करने संभल जा रहे थे लेकिन गाजीपुर बॉर्डर पर यूपी पुलिस द्वारा कांग्रेस सांसद को संभल जाने से पहले रोक लिया गया था जिसके बाद वह दिल्ली लौट गए थे।जिसके बाद भाजपा नेताओं द्वारा राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा गया और भाजपा नेताओं ने कहा राहुल गांधी का संभल दौरा नौटंकी मात्र है असलियत में उनको संभल में हुई हिंसा में मारे गए लोगों के प्रति कोई संवेदना नहीं है।
संभल में नुकसान की उपद्रवियों से होगी भरपाई
संभल में हुई हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश पर यूपी पुलिस द्वारा हिंसा के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया हिंसा में शामिल कोई उपद्रवी बचना नहीं चाहिए और जो भी सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान हुआ उसकी भरपाई भी उपद्रवियों से वसूला जाएगा