Rahul Gandhi News: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पर आरोप लगाया कि उन्होंने ‘अग्निवीर’ की मृत्यु की स्थिति में उनके परिवार को आर्थिक सहायता मिलने के बारे में संसद के भीतर झूठ बोला। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि सिंह को संसद, देश, और सेना से माफी मांगनी चाहिए। राहुल गांधी ने पंजाब के दिवंगत अग्निवीर अजय सिंह के पिता का एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि उनके परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता नहीं मिली। जबकि सरकार ने संसद में कहा था कि जान गंवाने वाले अग्निवीर के परिवार को एक करोड़ रुपए की मदद दी गई है।
Read more: “झूठ फैलाने वालों के पास सत्य सुनने की ताकत नहीं….” विपक्ष के वॉकआउट पर बोले PM Modi
राहुल गांधी का सोशल मीडिया पोस्ट
राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “संसद में मैंने कहा था कि सत्य की रक्षा हर धर्म का आधार है। लेकिन जवाब में रक्षामंत्री सिंह ने शहीद अग्निवीर के परिवार को आर्थिक सहायता मिलने के बारे में झूठ बोला।” उन्होंने कहा कि रक्षामंत्री को संसद, देश, सेना और शहीद अग्निवीर अजय सिंह के परिवार से माफी मांगनी चाहिए। नेता प्रतिपक्ष गांधी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान अग्निवीर योजना को लेकर सवाल उठाए थे। उन्होंने दावा किया था कि अग्निवीर को मोदी सरकार शहीद का दर्जा नहीं देती और उन्हें मुआवजा नहीं दिया जाता।
Read more: ‘मणिपुर में शांति बहाल हो रही, कांग्रेस राजनीति से रहे दूर’; PM Modi ने दी नसीहत
रक्षामंत्री का प्रतिवाद
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया और कहा कि हमारी सीमाओं की रक्षा करते हुए या युद्ध के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले अग्निवीर के परिवार को एक करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता दी जाती है। बाद में रक्षा मंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया पलटफोर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘भारतीय सेना अग्निवीरों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है!’ और एडीजीपीआई की पोस्ट को साझा किया।
अधिकारियों के अनुसार अजय के मामले में भुगतान की गई राशि में भारत सरकार से बीमा के रूप में 48 लाख रुपये, एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) के तहत वित्तीय संस्थानों से बीमा के रूप में 50 लाख रुपये और 39,000 रुपये की अतिरिक्त राशि शामिल है। उन्होंने कहा कि उचित प्रक्रिया के बाद शेष 67.3 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा। इसमें 44 लाख रुपये की अनुग्रह राशि, आठ लाख रुपये की सेना कल्याण निधि, कार्यकाल पूरा होने तक शेष वेतन के लगभग 13 लाख रुपये और सेवा निधि के 2.3 लाख रुपये शामिल हैं।
भारतीय सेना का स्पष्टीकरण
भारतीय सेना ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर किये गए कुछ पोस्ट से पता चला है कि ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले अग्निवीर अजय कुमार के परिजनों को मुआवजा नहीं दिया गया है। सेना ने कहा कि अग्निवीर अजय के परिवार को 98.39 लाख रुपए का भुगतान पहले ही किया जा चुका है। लगभग 67 लाख रुपए की सहायता राशि और अन्य लाभ पुलिस सत्यापन के तुरंत बाद बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। कुल मिलाकर उन्हें 1 करोड़ 65 लाख रुपए मिलेंगे। इस विवाद के बाद अब यह देखना होगा कि सच्चाई क्या है और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह तथा राहुल गांधी के दावों में कौन सही है।