मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 17 नवबंर को होने हैं। इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मध्य प्रदेश के शहडोल में एक विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस पार्टियां जीतने के लिए जमकर पसीना बहा रही है।
Assembly Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) की आचार संहिता लगने के बाद कांग्रेस (Congress) पहली बड़ी जनसभा करने जा रही है। बता दे कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 17 नवबंर को होने हैं। जिसके लिए बीजेपी और कांग्रेस पार्टियां जीतने के लिए जमकर पसीना बहा रही है।
जानते हैं राहुल ने शहडोल में क्या क्या कहा?
- राहुल गांधी ने कहा कि आदिवासियों को जमीन का हक मिलना चाहिए. वनवासियों को उनका हक मिलना चाहिए। हमने इसके लिए फॉरेस्ट एक्ट बनाया। मगर बीजेपी कहती है, कि आदिवासियों को उनका हक नहीं मिलना चाहिए।
- बीजेपी सरकार ने धमकी देकर आपसे जमीन छीनी। इसके लिए आपने धरना प्रदर्शन किया लेतिन हिंसा के साथ आपने आपकी जमीन छीन ली गई। हम वादा करते हैं कि जो आपका है, उसे हम आपको लौटा देंगे।
- राहुल गांधी ने शहडोल में जनसबा को संबोधित करते हुए कहा आदिवासी अफसर 100 रुपये में से सिर्फ 10 पैसे कानिर्णय लेते हैं।
- हिंदुस्तान में 50 फीसदी से ज्यादा आदिवासी वर्ग है. हम उन्हें उनका हक दिलाकर रहेंगे। इसके अलावा उन्होंने जातिगत जनगणना कराने की बात की। उन्होंने कहा कि हम देश में जातिगत जनगणना जरूर कराएंगे।
- जातिगत जनगणना को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि इससे पता चल जाएगा कि देश में पिछड़ी जातियों की जनसंख्या कितनी है। इससे ये होगा कि जिसकी जितनी आबादी होगी, उसे उतना हक मिलेगा।
- राहुल गांधी ने कहा कि हमने मोदी जी से कहा कि ओबीस समुदाय कहती है कि उसकी आबादी ज्यादा है, पिछड़े जाति के लोग कहते हैं कि उनकी आबाजी अधिक है। ऐसे में हम मोदी जी से कहते हैं एक बार एक्सरे करा दो सब दुध का दुध और पानी का पानी हो जाएगा।
- राहुल ने कहा कि मोदी जी दुनियाभर की बात कर लेंगे लेकिन जातिगत जनगणना की बात नहीं करेंगे।
- राहुल गांधी ने कहा कि हम मध्य प्रदेश की जनता से मोहब्बत करते हैं। हमारी सरकार बनने के बाद सभी को 500 रुपये सिलेंडर मिलेंगे. मोदी जी 1000 रुपये में देते हैं।
- राहुल गांधी ने कहा कि जब मेरी जरूरत हो आप मुझे बुलाइए मैं हाजिर हो जाऊंगा। चाहे वो किसी भी जाति के हो, किसी भी धर्म से क्यों न हों।
भाजपा के कारखाने में हर रोज आदिवासियों पर अत्याचार हो रहा है: राहुल
Read more: Tiger 3: फिल्म से कैटरीना कैफ का लुक आया सामने..
आडवानी जी ने कहा था कि आरएसएस और बीजेपी का सच्चा कारखाना गुजरात में नहीं है मगर मध्यप्रदेश में है। आडवानी जी ने कहा था कि मध्यप्रदेश उनका कारखाना है तो मैंने सोचा कि चलो देखें। दो तीन उदाहरण आपको देना चाहता हूं। बीजेपी की लेबोरेटरी में मरे हुए लोगों का इलाज किया जाता है और उनका पैसा चोरी किया जाता है। देश के किसी प्रदेश में मरे हुए लोगों का इलाज नहीं किया जाता है। मध्यप्रदेश में मरे हुए लोगों का इलाज किया जाता है। मध्यप्रदेश में महाकाल से चोरी की जाती है। बच्चों का मिड डे मील का पैसा मध्यप्रदेश में चोरी किया जाता है। व्यापमं में एक करोड़ युवाओं का भविष्य बर्बाद किया जाता है। पटवारी बनने के लिए 15 लाख की रिश्वत दी जाती है। बीजेपी की लेबोरेटरी में हर साल तीन किसान रोज आत्महत्या कर रहे हैं। मंदसौर में गोली मारी जाती है।
जनजातीय झलक में दिखेंगे राहुल…
शहडोल के ब्यौहारी में जनसभा में शामिल होने आ रहे राहुल गांधी यहां जनजातीय झलक में दिखेंगे। कार्यक्रम के लिए 19 एकड़ के मैदान पर 1 लाख स्क्वायर फीट में पंडाल लगाया गया है। राहुल जनसभा के माध्यम से विंध्य की 30 और महाकौशल की 34 सीटों पर जोर देंगे। इसी के साथ वोटर्स को साधने पर भी उनका फोकस होगा।
मध्य प्रदेश में पैसा चोरी किया जाता है…
मध्य प्रदेश में पैसा चोरी किया जाता है। महाकाल कॉरिडोर में शिव जी से चोरी की जाती है बच्चों के स्कूल यूनिफॉर्म उनके मिड डे मील का पैसा चोरी की जाती है। पटवारी बनने के लिए 15 लख रुपए की रिश्वत देनी पड़ती है एमबीबीएस की सीट बिक जाती है। 18 साल में 18000 किसानों ने आत्महत्या की है। बीजेपी की लेबोरेटरी में हर रोज महिलाओं का बलात्कार होता है भोपाल में एक लड़की का बलात्कार होता है जब उसका भाई उसे बचाने की कोशिश करता है तो पुलिस के सामने उसकी हत्या कर दी जाती है।
मोदी जी ने हजार रुपये का सिलेंडर दिया, हमारी सरकार में ₹500 का सिलेंडर मिलेगा…
₹1500 हर महीने महिलाओं के बैंक अकाउंट में जाएगा मोदी जी ने हजार रुपये का सिलेंडर दिया है हमारी सरकार आते ही ₹500 का सिलेंडर मिलेगा। 100 यूनिट बिजली मुफ्त में मिलेगी आदिवासी भाइयों के लिए बहनों के लिए तेंदूपत्ता ₹4000 का। दिल से आपका धन्यवाद नमस्कार जय हिंद भाषण समाप्त।