UP Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान हो चुका है और दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान होना है. लेकिन कांग्रेस ने अभी तक अमेठी और रायबरेली से अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किया हैं. ऐसे में दूसरे चरण में वायनाड में चुनाव संपन्न होने के बाद गांधी परिवार अब उत्तर प्रदेश के अमेठी और रायबरेली सीट का रुख करेगी. वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी 1 मई को अमेठी से नामांकन फाइल कर सकते हैं. बता दें कि, 2019 लोकसभा चुनाव में स्मृति इरानी ने राहुल को हरा दिया था. हालांकि राहुल गांधी अपनी दूसरी सीट केरल के वायनाड में जीत हासिल की थी. जिसके बाद से वो वर्तमान समय में वायनाड से कांग्रेस सांसद हैं.
Read More:UP में रक्षा मंत्री ने विपक्ष को घेरा,कहा-“5-10 साल के बाद लोग सपा और कांग्रेस को भूल जाएंगे”
पिछली चुनाव में राहुल गांधी को करना पड़ा था हार का सामना
2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी से उम्मीदवार रहीं स्मृति इरानी ने अमेठी में राहुल गांधी चुनाव हराया था लेकिन इस दौरान राहुल ने केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ा था जहां से उन्हे जीत हासिल हुई थी, इसलिए इस बार भी राहुल वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, अमेठी से वो दोबारा चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इसको लेकर कई महीनों से चर्चा चल रही थी. इसी बीच सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ सकते हैं, वो 1 मई को नामांकन दाखिल करने जा सकते है. हालांकि, इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. इसके अलावा प्रियंका गांधी को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि रायबरेली से वो मैदान में उतर सकती हैं.
Read More:LS चुनाव के लिए NCP (शरद पवार गुट) ने जारी किया घोषणापत्र..महिलाओं,युवाओं के लिए किया बड़ा वादा
रामलला के दर्शन करने के लिए जा सकते है राहुल-प्रियंका
बता दें कि, अमेठी और रायबरेली दोनों ही राज्यों में 26 अप्रैल से नामांकन दाखिल होने शुरू हो जाएगें. ऐसे में ऐसा माना जा रहा कि, अयोध्या में रामलला के दर्शन के बाद कांग्रेस के दोनों ही नेता अपनी-अपनी सीट से नामांकन कर सकते हैं और अगर ऐसा होता है तो ये अपने आप में चुनाव की सबसे बड़ी खबर होगी क्योंकि वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के लिए यही 2 सीटें जरूरी है.
Read More:आगरा पहुंचे PM मोदी,विपक्ष पर साधा निशाना, कहा-“ओबीसी का आरक्षण चुराने की साजिश”
रायबरेली में प्रियंका गांधी कर सकती है अपना डेब्यू
कांग्रेस के लिए अभी तक अमेठी और रायबरेली ही बड़ी सिरदर्दी बनी हुई थी क्योकि यहां से किसी भी प्रत्याशी का नाम तय नहीं हो पा रहा था. इसके लिए कांग्रेस पूरी कोशिश कर रही थी कि राहुल और प्रियंका को मनाया जाए और अब ऐसा लगता है कि बात बन गई है. दोनों ही नेता सबसे बड़े रण में चुनावी मैदान में संघर्ष करते दिख सकते हैं. वहीं, अगर प्रियंका गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ती है तो ये इलेक्शन उनके लिए डेब्यू के तौर पर होगा क्योकि उन्होंने इससे पहले कोई चुनाव नहीं लड़ा है.
Read More:
दोनों के बीच दिख सकता है टक्कर का मुकाबला
बीजेपी ने तो इस बार फिर अमेठी से स्मृति ईरानी को ही मैदान में उतारा है, क्योकि पिछली लोकसभा चुनाव में उन्होंने एक कड़े मुकाबले में राहुल गांधी को हराया था, ऐसे में एक बार फिर ऐसे कयास लगनें शुरू हो गए कि दोनों के बीच इस बार भी मुकाबला होना संभव हो सकता है. ऐसी स्थिति में ये सीट ना बीजेपी के लिए आसान रहने वाली है और ना ही कांग्रेस को एकतरफा जीत की उम्मीद होगी.
Read More:पटना स्टेशन के पास होटल में लगी भीषण आग, 6 की मौत और कई लोग घायल
राहुल का अमेठी में न आना होगा बीजेपी का सबसे बड़ा मुद्दा
वैसे अमेठी की जमीन पर कांग्रेस की स्थिति ऐसी है, जहां पर राहुल गांधी का क्षेत्र में कम आना सबसे बड़ा मुद्दा है और इस बार के चुनाव में बीजेपी तो जोर देकर कह रही है कि राहुल वायनाड जा चुके हैं, उन्हें अमेठी से कोई मतलब नहीं. वहीं, दूसरी तरफ आज भी गांधी परिवार के नाम पर कांग्रेस अमेठी में अपनी दावेदारी पेश कर रही है.
Read More:Railway ने वेटिंग टिकट कैंसिलेशन के चार्जेस को लेकर बदले नियम