Raebareli News: रायबरेली के थाना नसीराबाद के पिछवारिया गांव में दलित युवक अर्जुन पासी की गोली मारकर हत्या की इस घटना के बाद से मामले में राजनीति तेज हो गई है। हत्या के दो हफ्ते बाद भी मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। राहुल गांधी ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि हत्या के मुख्य आरोपी विशाल सिंह को राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है, इसी वजह से उसकी गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है।
राहुल गांधी ने सीएम योगी से मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है और आरोपियों की गिरफ्तारी की स्थिति से उन्हें अवगत कराने की अपील की है। उन्होंने लिखा है कि घटना के दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी न होने से पीड़ित दलित समाज में भय और असुरक्षा का माहौल उत्पन्न हो गया है।
यह थी घटना
11 अगस्त 2024 को रायबरेली के पिछवारिया गांव में अर्जुन पासी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आरोप है कि नवीन सिंह और उसके साथियों ने रात के समय अर्जुन पासी को बुलवाया और उस पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से अर्जुन पासी की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी नवीन सिंह और उसके साथी घटना के बाद फरार हो गए थे।
पीड़ित के परिवार से मिले राहुल गांधी
राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से मिलने के बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से भी मुलाकात की थी। उन्होंने मामले की गंभीरता को लेकर प्रशासन को आगाह किया था। राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि एक अत्यंत गरीब और शोषित दलित परिवार को न्याय से वंचित रखा जा रहा है और आरोपी को राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है।
राहुल गांधी चिट्टी लिख किया आग्रह
राहुल गांधी ने चिट्टी में लिखा- आपको ज्ञात होगा कि मेरे संसदीय क्षेत्र जनपद रायबरेली के अंतर्गत ग्राम पिछवरीया, थाना नसीराबाद के निवासी अर्जुन पासी की दिनांक 11 अगस्त 2024 को गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। राहुल गांधी ने आगे सीएम योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया है कि मुख्य अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। उन्होंने पत्र में कहा कि, “आपसे अनुरोध है कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई की जाए और मुझे भी इसकी जानकारी प्रदान की जाए।”