Raebareli News: रायबरेली जिले में केंद्रीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए जिला विकास एवं समन्वय अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक 5 नवंबर को आयोजित की जा रही है। इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शामिल होंगे। उनके साथ अमेठी के सांसद केएल शर्मा भी मौजूद रहेंगे। लगभग सवा दो साल बाद आयोजित होने वाली इस बैठक को लेकर स्थानीय प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
हर तीन माह में होनी चाहिए बैठक
दिशा की बैठक हर तीन महीने में सांसद की अध्यक्षता में आयोजित की जानी चाहिए। जिला स्तर पर दिशा का सभापति वहां का सांसद होता है और इस समिति में विधायकों, एमएलसी और ब्लॉक प्रमुखों को सदस्य के रूप में शामिल किया जाता है। पिछली दिशा बैठक 28 अगस्त 2022 को हुई थी, जिसकी अध्यक्षता अमेठी की पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने की थी। नई सरकार बनने के बाद अब राहुल गांधी को रायबरेली दिशा का सभापति बनाया गया है, जबकि अमेठी में वे विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में दिशा से जुड़े रहेंगे।
बैठक में केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा करेंगे राहुल गांधी
राहुल गांधी 5 नवंबर को रायबरेली का दौरा करेंगे और दिशा की इस महत्वपूर्ण बैठक में केंद्रीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। उनके आगमन से संबंधित तैयारियां डीआरडीए कार्यालय में जोरों पर चल रही हैं। बैठक के दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली और ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं की स्थिति पर चर्चा की जाएगी। राहुल गांधी के इस दौरे को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन में उत्साह का माहौल है।
राहुल गांधी करेंगे चौराहों का लोकार्पण
रायबरेली दौरे के दौरान राहुल गांधी शहर के कुछ महत्वपूर्ण चौराहों का लोकार्पण भी करेंगे। इनमें शहर के मोटल चौराहे पर स्थापित झलकारी बाई चौराहा और सदर कोतवाली के पास स्थित रमणीय चौराहा प्रमुख हैं। नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर ने जानकारी दी कि राहुल गांधी 5 नवंबर को इन चौराहों का लोकार्पण करेंगे, जिससे शहर के प्रमुख स्थानों पर सुंदरता और यातायात व्यवस्था में सुधार होगा।
Read more: Dengue fever: लखनऊ में डेंगू और मलेरिया का कहर जारी, संक्रमितों की संख्या पहुंची 2000 पार
नगर पालिका का नया ऑफिस
शहर में यातायात और नगर पालिका की सेवाओं को सुचारू बनाने के लिए नगर पालिका कार्यालय को रिसोर्ट सेंटर बिल्डिंग में शिफ्ट करने की तैयारी हो चुकी है। लगभग 12 करोड़ की लागत से बने इस नए कार्यालय से शहर के सुपर मार्केट में लगने वाले जाम से राहत मिलने की उम्मीद है। इससे स्थानीय नागरिकों को भी नगर पालिका की सेवाओं का लाभ उठाने में सहूलियत होगी। राहुल गांधी के दौरे को लेकर रायबरेली के लोग भी उत्साहित हैं, क्योंकि इस दिशा की बैठक में केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की जाएगी। यह दौरा न केवल रायबरेली बल्कि पूरे क्षेत्र के विकास के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।