Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान आज सुबह से शुरु हो गया है। आज देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। कुल 1352 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसी बीच नेताओं के दल-बदल और इसतीफों का सिलसिला भी लगातार जारी है।
वहीं छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा ने 5 मई को कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला से विवाद के बाद इस्तीफा दिया था। जिसके बाद वो आज BJPमें शामिल हो गई है। इसके अलावा अभिनेता शेखर सुमन भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं। वहीं दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ली।
Read more : दिग्विजय सिंह का ये आखिरी चुनाव…खुद किया ऐलान,नए लोगों को मौका देने की कही बात….
कांग्रेस की पूर्व नेता राधिका खेड़ा का आरोप
इस दौरान राधिका ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को लेकर और कई नेताओं पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा था कि -राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान, छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मीडिया प्रभारी सुशील आनंद शुक्ला ने मुझे शराब की पेशकश की और वह 5-6 पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मेरे कमरे का दरवाजा खटखटाते थे। ये बात मैंने सचिन पायलट, दीपक बैज और जयराम रमेश, पवन खेड़ा को सूचित किया, लेकिन कुछ नहीं हुआ। मुझे बाद में एहसास हुआ कि मुझे नजरअंदाज कर दिया गया, क्योंकि मैं पार्टी की हिंदू विरोधी विचारधारा का पालन नहीं करती थी।
Read more : संभल में मुस्लिम मतदाताओं का पुलिस पर वोट न डालने देने का आरोप,सपा अध्यक्ष ने की एक्शन की मांग
“कांग्रेस पार्टी मुझसे नफरत करने लगी”
राधिका खेड़ा ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए कहा था कि “मैंने हमेशा सुना है कि कांग्रेस राम विरोधी, सनातन विरोधी और हिंदू विरोधी है लेकिन मैंने कभी इस पर विश्वास नहीं किया। महात्मा गांधी हर बैठक की शुरुआत रघुपति राघव राजा राम से करते थे। जब मैं अपनी दादी के साथ राम मंदिर गई और वहां से लौटने के बाद मेरा हकीकत से सामना हुआ। मैंने अपने घर के दरवाजे पर ‘जय श्री राम’ का झंडा लगाया और उसके बाद कांग्रेस पार्टी मुझसे नफरत करने लगी। जब भी मैंने फोटो या वीडियो पोस्ट किए, मुझे डांटा गया और पूछा गया कि जब चुनाव प्रक्रिया चल रही थी तो मैं अयोध्या क्यों गई…”