संवाददाता संभल – मुबारक अली…
संभल: जनपद संभल के मिलक निवासी आकाश की पत्नी रजनी को प्रसव पीड़ा हुई थी, जिसको वह मोहम्मदपुर टांडा गांव में स्थित क्रिश हॉस्पिटल पर लेकर गए थे, जहां पर डॉक्टरों ने रजनी की हालत देख हॉस्पिटल में एडमिट कर लिया और रजनी के परिवार के लोगों ने आरोप लगाते हुए
बताया कि परिजनों को बिना सूचना दिए ही रजनी का पेट का ऑपरेशन कर दिया जिससे रजनी की हालत बिगड़ गई, और नवजात शिशु की मौके पर ही मौत हो गई, जब यह खबर परिवार के लोगों को मिली तो उन्होंने हॉस्पिटल पर हंगामा शुरू कर दिया।
Read more: दिल्ली में पक्के घर की खुशी में महिलाओं ने लिखे पीएम को पत्र…
नॉर्मल डिलीवरी का आश्वासन देता रहा…
वही पीड़ित के परिवार के लोगों ने बताया कि संभल चंदौसी रोड पर स्थित मोहम्मदपुर टांडा गांव में क्रिश हॉस्पिटल पर डिलीवरी के दौरान नवजात शिशु की मौत हो गई वही मां की हालत गंभीर बताई जा रही है ,जिस पर पीड़ित के परिवार के लोगों ने झोलाछाप डॉक्टर ज्ञान प्रकाश पर आरोप लगाते हुए कहा है, कि डॉक्टर हमें नॉर्मल डिलीवरी का आश्वासन देता रहा लेकिन इसने हमसे बिना पूछे महिला का पेट का ऑपरेशन (सीजर) कर दिया। जिससे शिशु की मौत हो गई, और महिला की हालत गंभीर है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी संभल को दी जानकारी…
वही पीड़ित महिला के परिवार के लोगों ने क्रिश हॉस्पिटल पर जमकर हंगामा किया है जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। वही पीड़ित ने बताया कि इसकी जानकारी हमने मुख्य चिकित्सा अधिकारी संभल को दी है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वही झोलाछाप डॉक्टर ज्ञान प्रकाश पीड़ित पर फैसले के लिए दबाव बना रहा है। पूरा मामला संभल चंदौसी रोड के गांव मोहम्मदपुर टांडा में स्थित क्रिश हॉस्पिटल का है।
देखना यह है कि झोलाछा पर कोई कार्रवाई की जाएगी या फिर संभल स्वास्थ्य विभाग के संरक्षण में झोलाछाप अपनी मनमानी करते रहेंगे।