लखनऊ संवाददाता :MOHD KALEEM
लखनऊ। रिंग रोड पर फ्लाईओवर निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी ने बिना तैयारी डायवर्जन ले लिया। जिससे खुर्रम नगर से इन्दिरा नगर के छह सेक्टरों की ओर जाने वाले लोगों को दो घंटे बीच दुपहरी जाम में जूझना पड़ता। हजारों लीटर ईंधन अनावश्यक फुंका। टेढ़े मेढ़े रास्तों पर जाम में फंसे लोग जहां-तहां गलियों में वाहन ले जाते गए जो आगे बंद थीं।
Read more : पीजीआई में दिखी जंगली बिल्ली,दहशत में डॉक्टर व कर्मचारी..
शनिवार सुबह जब ट्रैफिक कम था तब रास्ता खुला रहा। दोपहर में जैसे ही ट्रैफिक बढ़ा, खुर्रम नगर चौराहे से मुंशीपुलिया जाने वाले रास्ते पर बैरिकेडिंग लगाकर इसे बंद कर दिया गया। हजरतगंज, महानगर, विकासनगर, जानकीपुरम और सीतापुर रोड की ओर से आने वाले वाहनों को पिकनिक स्पॉट रोड की ओर भेजा दिया गया। चौराहे के आगे कहीं पुलिस कर्मी की तैनाती नहीं थी।
Read more : मिसाइल मैन की जयंती आज, CM योगी ने दी श्रद्धांजलि..
आने वाले वाहन इन स्थानों पर अटक गए..
आगे कई जगह रास्ते काफी संकरे हैं। ऐसे में दोनों तरफ से आने वाले वाहन इन स्थानों पर अटक गए। काफी देर तक फंसे रहे वाहन चालकों ने कुछ ई-रिक्शा और ऑटो को गलियों में घूमते हुए देखा तो वे भी पीछे चल दिए। इन गलियों से आगे दो पहिया या ई रिक्शा ही निकल सकते थे। ऐसे में गलियां भी वाहनों से भर गईं। जब तक पिकनिक स्पॉट रोड पर वाहन रेंगना शुरू किए तब तक गलियों से वाहन वापस आने लगे और फिर से जाम लग गया।
वाहन दोनों तरफ रेंगने शुरू हुए..
दोपहर को स्कूलों की छुट्टी हुई तो बसें, वैन और ई रिक्शा को भी जाम में फंसना पड़ा। कई लोगों ने परेशान होकर मानस एन्क्लेव की तरफ की ओर गए लेकिन वह भी जाम में फंस गए। करीब दो बजे इन्दिरा नगर थाने से एक सिपाही भेजा गया। तब तक ट्रैफिक जहां का तहां रुका हुआ था। मुंशीपुलिया मेट्रो स्टेशन से आगे मुड़ी सड़क पर सिपाही ने काफी देर जद्दोजहद की जिसके बाद वाहन दोनों तरफ रेंगने शुरू हुए।
Read more : Congress ने जारी की MP-Chhattisgarh के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट..
सामने से आ रहे वाहन कहां जाते..
तंग रास्तों पर यह देखते हुए भी कि दोनों दिशा से बड़ी संख्या में वाहन आ रहे हैं, कैब चालक बीच सड़क पर गाड़ी मोड़ने से बाज नहीं आए। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार जाम की शुरुआत इन्हीं ड्राइवरों की वजह से हुई। इसके बाद कहीं पर ट्रैफिक थोड़ा खुला भी तो जल्दबाजी में दो पाहिया, ई रिक्शा और ऑटो कतारें बनाते चले गए। जो पहले से अपनी लेन में खड़े थे उन वाहन चालकों ने गुस्से में इन वाहनों को बीच में आने का मौका नहीं दिया। ऐसे में सामने से आ रहे वाहन कहां जाते।