Pushpa 2 : The Rule Review: साल 2021 में पैंडेमिक के बाद जब थिएटर में फिल्में वापस आनी शुरू हुईं, तब साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने एक बार फिर से अपनी धाक जमाई। इस दौरान “पुष्पा : द राइज” ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun)और रश्मिका मंदाना (rashmika mandanna) की जोड़ी ने दर्शकों को दीवाना बना दिया। अब तीन साल बाद इस फिल्म का दूसरा पार्ट “पुष्पा 2 : द रूल” आ चुका है, जिसमें वही जोड़ी फिर से स्क्रीन पर मस्ती करने आई है।
फिल्म के पहले पार्ट में एसपी भवर सिंह शेखावत (फहाद फाजिल) के एंट्री के बाद, दर्शक उसके अगले कदम का इंतजार कर रहे थे, और अब वह इंतजार “पुष्पा 2” (Pushpa 2) में पूरा हुआ है। फिल्म का क्लाइमेक्स, जो भवर सिंह के अंजाम को लेकर था, दर्शकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज था। अब पुष्पा राज और श्रीवल्ली के साथ यह नई फिल्म धमाल मचाने को तैयार है।
Read more:Comedian Sunil Pal हो गए थे किडनैप.. पत्नी ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
फिल्म की कहानी
“पुष्पा 2 : द रूल” की कहानी पिछली फिल्म से जुड़ी हुई है, जिसमें दिखाया गया था कि कैसे पुष्पा लाल चंदन की तस्करी में शामिल होता है। वह कोंडा रेड्डी (अजय घोष) के साथ मिलकर इस काम को अंजाम देता है और धीरे-धीरे तस्करी के एक बड़े कारोबारी बन जाता है।
फिल्म के अंत में, पुष्पा की कहानी में एसपी भवर सिंह शेखावत (फहाद फाजिल) की एंट्री होती है, जो उसे पकड़ने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकता है। “पुष्पा 2” में कुछ सालों बाद हम देखते हैं कि पुष्पा आंध्रप्रदेश के चित्तूर में अपनी ताकतवर पहचान बना चुका है। फिल्म के इंटरवल के बाद, एक्शन सीक्वेंस और पुष्पा और भवर सिंह के बीच का टकराव दर्शकों को बहुत आकर्षित करता है।
Read more:Pushpa 2 फैंस को लगा तगड़ा झटका! 3D वर्जन की उम्मीदें अब टूटी, हिंदी वर्जन पर लगा ब्रेक ?
राइटिंग, डायरेक्शन और म्यूजिक
इस फिल्म के राइटिंग और डायरेक्शन में सुकुमार और श्रीकांत बिस्वा की जोड़ी ने फिर से कमाल किया है। कहानी पहले पार्ट के मुकाबले थोड़ी ज्यादा डिटेल्स में दिखाई गई है, हालांकि फिल्म की लंबाई 200 मिनट होने के कारण कुछ सीन थोड़े खींचे हुए महसूस होते हैं।
हिंदी डायलॉग्स अच्छे हैं, वहीं एक्शन सीन बहुत ही दमदार हैं, जिनका श्रेय पीटर, प्रकाश, केचा और नवकांथ को जाता है। देवी श्री प्रसाद के संगीत और बैकग्राउंड स्कोर ने फिल्म में चार चांद लगा दिए। आइटम नंबर ‘किस्सा’ और ‘अंगारों’ का संगीत भी फिल्म की सफलता में अहम भूमिका निभाता है, जिसमें गणेश आचार्य, शेखर और विजय बिन्नी का योगदान है।
Read more:Rishab Shetty की नई फिल्म का ऐलान, Chhatrapati Shivaji Maharaj में निभाएंगे एक ऐतिहासिक रोल
एक्टिंग की तारीफ
फिल्म में एक्टिंग के मामले में फहाद फाजिल ने अपनी एक्टिंग की बेहतरीन मिसाल पेश की है। उनके किरदार के कई लेयर्स इस पार्ट में सामने आते हैं। अल्लू अर्जुन ने भी अपनी भूमिका को शानदार तरीके से निभाया है, और रश्मिका मंदाना ने श्रीवल्ली के किरदार में जान डाल दी है।
फिल्म में कुछ पुराने किरदार जैसे मंगलम श्रीनु (सुनील) और दाक्षायणी (अनसूया भारद्वाज) ने भी अपने अभिनय से तारीफ बटोरी है। हालांकि, राव रमेश और जगपति बाबू के किरदारों से कुछ ज्यादा उम्मीदें थीं, जो पूरी नहीं हो पाईं। फिल्म का क्लाइमेक्स थोड़ा और दिलचस्प हो सकता था, लेकिन इसके बावजूद फिल्म दर्शकों को बांधे रखती है।
Read more:Vikrant Massey के सोशल मीडिया पोस्ट ने मचाई हलचल! Bollywood को कह रहे अलविदा ?
फिल्म का सरप्राइज फैक्टर
फिल्म के अंत में “पुष्पा 3” के बारे में घोषणा दर्शकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज था, जो कि फिल्म का क्लाइमेक्स और भी रोमांचक बनाता है।