LSG vs PBKS Pitch Report : इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है, एक से बढ़कर एक हाई-स्कोरिंग और रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे है, तो वहीं कई टीम इतिहास रचते नजर आ रही है, तो कई टीम अपनी धाक दिखाने पीछे दिख रही है। वहीं आज का मुकाबला बहोत बड़ा होने वाला है, इस मुकाबले में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स की टीमें एक दूसरे के सामने होंगी। दोनों टीमें पहली बार इस साल एक दूसरे से टक्कर देंगी। जबकि अगर हम इस वक्त की प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो इस समय दोनों का हाल बुरा है। खास बात ये है कि इस साल का पेहल मैच लखनऊ में होने जा रहा है। अभी तक इस साल के आईपीएल में होम टीम हावी रही है, ऐसा ही कुछ लखनऊ के मैच में भी देखने को मिलेगा या फिर बाजी पलट सकती है।
Read more : अब आप PhonePe से अब अरब देशों में भी कर सकेंगे पेमेंट..
पहली बार खेला जाएगा आईपीएल 2024 का मैच
बता दें कि लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में इस साल के आईपीएल का पहला मैच होना है।जिसमें लोकल टीम लखनऊ सुपरजायंट्स और विरोधी पंजाब किंग्स की टीम यहां पहुंच चुकी है। पंजाब किंग्स ने अपने पहले ही मैच में अपने घर यानी मोहाली में दिल्ली कैपिटल्स को मात दी थी और दो अंक हासिल कर लिए थे। वहीं एलएसजी की बात की जाए तो उसे अपना पहला ही मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में खेलना पड़ा। उसे वहां हार मिली थी। अब पंजाब की टीम अपना दूसरा और एलएसजी दूसरा मैच खेलेगी।
Read more : रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में NIA ने रखा 2 आरोपियों पर 10-10 लाख रूपये का इनाम,जारी किया फोन नबंर और ईमेल
कैसा रहेगा पिच
आपको बता दें कि ये मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा । यहां आमतोर पर गेंद बाजी के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। वहीं अगर बल्लेबाजी की बात कि जाएं तो पिछले कुछ समय में आक्रामक तेवरों को देखते हुए गेंदबाज शायद ही ज्यादा दबदबा बना पाएं, शाम को होने वाले मैच में ड्यू का रोल अहम हो सकता है, विशेष रूप से दोनों टीम स्पिन गेंदबाजी पर काफी निर्भर कर सकते हैं।
Read more : कौशल किशोर Vs आरके चौधरी की जंग!मोहनलालगंज के रण में जनता किसके होगी संग?
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत ब्रार, कैगिसो रबाडा, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर
Read more : तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ी,गृह मंत्रालय ने दी CBI जांच की मंजूरी
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, देवदत्त पडिक्कल, दीपक हूडा, मार्कस स्टोइनिस, कृणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, नवीन उल-हक, मोहसिन खान