Punjab : नशे के खिलाफ पंजाब सरकार का अभियान जारी है।पंजाब के युवाओं को नशों के खिलाफ जागरूक करने के लिए अमृतसर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से ‘द होप इनशिएटिव’ (The Hope Initiative) मुहिम के तहत श्री हरिमंदिर साहिब यानी गोल्डन टेम्पल में अरदास की जा रही है, इसके साथ 18 अक्तूबर को सुबह 11 बजे सीएम भगवंत मान अमृतसर के श्री हरमंदिर साहिब में 35 हजार बच्चों के साथ पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए अरदास करेंगे। बता दें कि युवाओं को शहीद भगत सिंह जैसे वीर योद्धाओं के बलिदान को याद करा कर नशे के खिलाफ शपथ दिलाई जाएगी।
स्कूलों के 35000 बच्चों ने लिया हिस्सा..
बता दें कि इस अरदास में जिले के 56 सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के लगभग 35000 बच्चों ने हिस्सा लिया, इसके साथ सभी विद्यार्थियों ने अरदास के पहले सो निहाल सतश्री अकाल के जयघोष और वाहेगुरु वाहेगुरु का पाठ किया। जिसके बाद अरदास की गई। वहीं, सीएम मान ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया, इसके साथ युवाओं को शहीद भगत सिंह जैसे वीर योद्धाओं के बलिदान को याद करा कर नशे के खिलाफ शपथ दिलाई गई।
Read more : UPSSSC Stenographer Vacancy 2023: स्टोनोग्राफर पदों की निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
नशीली दवाओं के अभिशाप को खत्म करना..
इस मौके पर सिखों के सबसे पवित्र तीर्थस्थल स्वर्ण मंदिर के परिसर में ग्रंथी बलजीत सिंह द्वारा ‘अरदास’ की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि पवित्र श्री हरमंदिर साहिब सदियों से हर नेक काम के लिए मानवता के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है। उन्होंने कहा, ‘इस अरदास का एकमात्र उद्देश्य इस अनूठे मिशन की सफलता के लिए ईश्वर का आशीर्वाद लेना है, जिसका मकसद राज्य से नशीली दवाओं के अभिशाप को खत्म करना है। इस अभियान में बड़ी संख्या में युवाओं की उपस्थिति दर्शाती है कि युवा पीढ़ी इस नेक काम में सरकार का समर्थन करने के लिए तैयार है।’
Read more : Leo Film : Thalapathy Vijay की फिल्म रचेगी सबसे बड़ी ओपनिंग का इतिहास..
सीएम भगवंत मान ने कहा…
सीएम मान ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया, इसलके साथ उन्होनें कहा की पंजाब को दोबारा रंगला पंजाब बनाना है, यही हमारी मिशन है। आज सरबत के भले की अरदास की गई है। उन्होंने आगे कहा कि आज जो 30000 बच्चे यहां पहुंचे हैं इन्होंने गुरुद्वारा साहिब में अरदास की है, कसम खाई है कि नशे के दलदल में नहीं फंसेंगे। एक मुहिम भी शुरू की गई है खेड्डा वतन पंजाब दिया है। वहीं इसके तहत गांवों, कस्बों के बच्चों को यहां खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है ताकि वे बुरी संगत में न फंसे।
CM भगवत मान ने आगे कहा कि अरदास है कि हम उच्च शिक्षा हासिल कर समाज की जिमेदारी संभाले। ये अभियान पुलिस या सरकार का नहीं है। अब गांव स्तर पर कमेटिया बनाई जाएगी, अगर कोई नशे में फंस गया है तो उसका इलाज करवा उन्हें इस से निकाला जाएगा। वहीं, इस कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य विक्रमजीत साहनी और सांसद गुरजीत सिंह औजला भी पहुंचे हैं।