PBKS vs CSK Highlights: आईपीएल सीजन 2024 के 49वें मैच में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। ये दोनों टीमें के बीच का ये मुकाबला काफी रोमांचक खेला गया।जहां पंजाब की टीम ने सीएसके को उसके घर चेन्नई में 7 विकेट से हराया।यह पंजाब की लगतार दूसरी जीत रही,साथ ही अब चेन्नई को हराकर पंजाब किंग्स ने प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति सुधार ली है।वहीं सीएसके ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 162/7 रन बोर्ड पर लगाए थे जवाब में पंजाब ने 17.5 ओवर में जीत अपने नाम कर ली।
Read more :Gym में एक्सरसाइज के दौरान ब्रेन स्ट्रोक से युवक की मौत, CCTV में कैद हुई घटना..
पंजाब ने चेन्नई को 7 विकेट से हराया
चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स के बीच बुधवार को आईपीएल 2024 का 49वां मुकाबला खेला गया। वहीं टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने 7 विकेट पर 162 रन बनाए है। उसकी ओर से कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे अधिक 62 रन (48 गेंद) बनाए, अजिंक्य रहाणे ने 29 रन (24 गेंद) का योगदान दिया। समीर रिजवी ने 23 गेंद पर 21, मोई अली ने 9 गेंद पर 15 और एमएस धोनी ने 11 गेंद पर 14 रन बनाए।
Read more :PM मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे कॉमेडियन श्याम रंगीला,खुद किया ऐलान..
ऐसी हैं टॉप-4 टीमें
वहीं इस जीत के साथ पंजाब ने प्वाइंट्स टेबल की स्थिति में सुधार कर लिया है।वहीं चेन्नई के खिलाफ मैच से पहले पंजाब की टीम 8वें पायदान पर थी, जो अब चेन्नई को हराकर 7वें पर आ गई है। पंजाब के पास 8 प्वाइंट्स और -0.062 का नेट रनरेट हो गया है। दूसरी तरफ हारने वाली चेन्नई सुपर किंग्स 10 प्वाइंट्स और +0.627 के नेट रनरेट के साथ चौथे नंबर पर है।
Read more :ये आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या…. सलमान के घर पर फायरिंग केस में आरोपी की मौत पर बोले वकील..
चेन्नई सुपर किंग्स 10 प्वाइंट्स के साथ चौथे नंबर पर
आपको बता दें कि इस टेबल में राजस्थान रॉयल्स 16 प्वांट्स के साथ अव्वल नंबर पर है। इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स 12-12 प्वाइंट्स के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे पायदान पर है। फिर चेन्नई सुपर किंग्स 10 प्वाइंट्स के साथ चौथे नंबर पर है।