IPL 2024: आईपीएल सीजन 2024 के 49वें मैच में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें शाम 7:30 बजे आमने-सामने होंगी. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स पंजाब किंग्स को हराना चाहेगी और आईपीएल 2024 अंक तालिका के चौथे स्थान में जगह बनाने की अपनी संभावनाओं को मजबूत करना चाहेगी. दूसरी ओर पंजाब किंग्स प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए इस मैच को जीतने की कोशिश करेगी. बता दे कि, अब तक पंजाब किंग्स ने नौ में से छह मैच गंवाए है.
Read More: सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या
किस टीम को सावधान रहने की होगी जरुरत ?
बताते चले कि, प्रदर्शन में निरंतरता की कमी से जूझ रही चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आज जब मैदान में उतरेगी तो उसकी नजरें खेल के सभी विभागों में एकजुट प्रदर्शन करने पर टिकी होंगी. बता दे कि, पंजाब किंग्स ने पिछले मुकाबले में केकेआर के विरुद्ध 262 रन बनाकर लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी. फिलहाल अंक तालिका में पंजाब आठवें नंबर चल रही है. ऐसे में चेन्नई को सावधान रहने की जरुरत होगी. क्योंकि यहां से एक और हार उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को नुकसान पहुंचा सकती है.
चेन्नई सुपरिंकग्स के गढ़ में होगा मुकाबला
आज का यहा मुकाबला चेन्नई सुपरिंकग्स के गढ़ में होगा. यहां पर गेंदबाजों को पिच से मदद मिलती है और मेजबान टीम ने पिछले मैच में सनराइजर्स पर 78 रन की आसान जीत दर्ज की. बताते चले कि, चेन्नई में उस रात ओस नहीं पड़ी थी और बल्लेबाजों द्वारा 200 से अधिक का स्कोर खड़ा करने के बाद सुपरकिंग्स के गेंदबाजों ने अपनी सटीक और विविधता से भरी गेंदबाजी से सनराइजर्स की मजबूत बल्लेबाजी इकाई को ध्वस्त कर दिया.
सभी की निगाहें कप्तान रुतुराज गायकवाड़ पर होंगी
आपको बता दे कि, चेन्नई को पंजाब के विरुद्ध यह प्रदर्शन दोहराना होगा और सभी की निगाहें कप्तान रुतुराज गायकवाड़ पर होंगी जो फॉर्म में वापसी कर चुके हैं. गायकवाड़ ने अपनी पिछली दो पारियों में 108 और 98 रन बनाए हैं और न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल ने भी हैदराबाद के विरुद्ध 32 गेंद में 52 रन बनाकर सही समय पर लय हासिल कर ली है.
Read More: 8 साल की बच्ची के साथ रेप,MP में मचा बवाल,सीएम ने गठित की SIT