PSEB 10th Result Topper 2024:पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड आज यानी 18 अप्रैल 2024 को कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। वहीं अभ्यर्थियों का आज इंतजार खत्म हो गया है ।इस समय बच्चों में खुशी का माहौल है।बता दें कि पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड की तरफ से 13 फरवरी से 5 मार्च तक दसवीं की परीक्षाएं आयोजित की गई थी। जिसमें इस बार तीन लाख के करीब विद्यार्थी बैठे थे। वहीं आज रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस बार का पास प्रतिशत 97.24 फीसदी रहा है। इस बार भी परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने ही बाजी मारी है।
Read more : Mamata Banerjee का बड़ा आरोप,”BJP ने बंगाल में रामनवमी पर करवाई हिंसा”
10वीं के टॉपर्स लिस्ट
बता करें टॉपर्स की तो पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट में लुधियाना के तेजा सिंह स्वतंत्र सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिमलापुरी की अदिति ने टॉप किया है, उन्हें 650 में से 650 अंक मिले हैं, वहीं दूसरे नंबर पर भी तेजा सिंह स्वतंत्र मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिमलापुरी की ही अलीशा शर्मा दूसरे स्थान पर रही है, जिसे 650 में से 645 अंक मिले हैं, तीसरे स्थान पर रही करमनप्रीत कौर को 650 में से 645 अंक मिले हैं।
Read more : MI vs PBKS के बीच धमाकेदार मुकाबला आज, जानें पिच रिपोर्ट..
पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी
वहीं पंजाब स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। अगर आप भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, तो वे आधिकारिक वेबसाइटों pseb.ac.in और indiaresults.com के जरिए चेक कर सकते हैं।
Read more : ‘ये चुनाव नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के लिए नहीं’…नामांकन करने के बाद बोली महबूबा मुफ्ती
एक हफ्ते बाद मिलेगी डीएमसी
बोर्ड के अनुसार इसके लिए विद्यार्थियों को www.pseb.ac.in पर लॉगिन करना होगा। इस संबंध में बोर्ड के सचिव अविकेश गुप्ता ने बताया कि नतीजे जारी कर दिए गए हैं। पीएसईबी ने आज नतीजे घोषित किए हैं। करीब एक हफ्ते के बाद डीएमसी डिजिलॉकर पर उपलब्ध करवाई जाएगी।