- ‘फांसी दो हत्यारों को’ के नारों से गूंज उठा कलेक्ट्रेट,
- देश के कई राज्यों में हो रहा विरोध
- हत्यारोपियों का एनकाउंटर करने की मांग
गाजियाबाद संवाददाता- प्रवीन मिश्रा
Ghaziabad: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में दिनदहाड़े घर में घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। जिसके बाद अब गाजियाबाद में भी कई जगह लोगो के दिलों में बदले की आग धधक रही है, वो हरहाल में हत्यारों को फांसी के फंदे पर लटकते देखना चाह रहे हैं। वीडियो मे आक्रोश लोगो की भीड़ देख सकते है। गाजियाबाद मे आक्रोशित लोग राजस्थान में हुई सुखदेव सिंह की हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रहे है और साथ ही हत्यारों का एनकाउंटर करने की मांग कर रहे हैं।
राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह की हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों से जब बात की गई तो, उन्होंने बताया कि इस साजिश के पीछे जिसका भी हाथ है उन लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए, गोली चलाने वाले तो मोहरे हैं।
Read More: निजी फाइनेंस कंपनी के कार्यालय से 38 लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस
Read More: एडीए से 39 महत्वपूर्ण फाइलें हुई गायब..
दिनदहाड़े बदमाशों ने ताबड़तोड़ बरसायी गोलियां
बता दें कि 5 दिसंबर 2023 को मंगलवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में कपड़ा कारोबारी नवीन शेखावत दो युवकों के साथ राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर आये। सुखदेव सिंह के घर पर सोफे पर एक तरफ सुखदेव बैठे थे और उनके सामने दोनो युवक बैठे थे। नवीन शेखावत भी उनके बगल में बैठा था। किसी सिलसिले में चारों आपस में बात कर ही रहे थे कि तभी सुखदेव के मोबाइल पर एक कॉल आया। सुखदेव ने जैसे ही कॉल उठाया वैसे ही नवीन शेखावत के साथ आए दोनों युवकों में से एक युवक अचानक उठा और सुखदेव के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर नृशंस हत्या कर दी।