बिहार (भागलपुर): संवाददाता – नीतीश कुमार शर्मा
भागलपुर। भागलपुर के बरारी इलाके में पुलिस ने हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट क भंडाफोड़ किया है। शहर के संत नगर मोहल्ले के बीचों-बीच स्थित लॉज में कटिहार से लड़कियां मंगाई जाती थी। जहां लग्जरी गाड़ियों से ग्राहक पहुंचते थे। पुलिस व स्थानीय निवासियों को झांसा देने के लिए लॉज संचालक ने दो मजदूरों को भी स्थायी तौर पर रखा था। लेकिन छह कमरे के इस लॉज में चार कमरे का इस्तेमाल सेक्स रैकेट के लिए किया जाता था। रविवार शाम को स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर तीन महिला व नौ पुरुषों को हिरासत में लिया है।
पुलिस ने मारा छापा , आपत्ति हालत में पकड़े
पुलिस ने लॉज से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए हैं। सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने बरारी थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार के साथ खुद छापेमारी टीम के साथ पहुंचे थे। उन्होंने तीन कमरों में अलग-अलग जोड़े को आपत्तिजनक हालात में पकड़ा। मौके से लॉज संचालक हिर्देश मिश्रा उर्फ सिंटू भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। आसपास टहल रहे उसके भाई को भी पुलिस साथ लेकर आई है। सभी से पूछताछ की जा रही है। डीएसपी ने बताया की लॉज में देह व्यापार की सूचना पर छापेमारी की गई, जिसमें कुछ महिला व पुरुष आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए है। छापेमारी के दौरान आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। कुछ देर बाद पुलिस के कहने पर कई छतों से लोग नीचे चले गए।
लॉज में 10 – 10 दिनों तक रखी जाती थी लड़कियां
जानकारी के अनुसार लॉज संचालक डिमांड के अनुसार कटिहार व नवगछिया से लड़कियां मंगवाई जाती थी। कभी-कभी दस-दस दिनों तक लड़कियों को यहां रखा जाता था। रविवार को छापेमारी के दौरान पुलिस की पकड़ में आई दो लड़कियां कटिहार की तो एक नवगछिया की रहने वाली है। वहीं, कुछ पुरुष कहलगांव के तो कुछ नवगछिया के रहने वाले हैं। पुलिस ने एक कस्टमर की कार को भी जब्त किया है। लॉज संचालक ने कमरे के दोनों तरफ दरवाजे बना रखे थे। जिसमें एक दरवाजा लॉज के अंदर तो दूसरा लॉज के बाहर गली की ओर खुलता था। ताकि कस्टमर को कमरे के अंदर प्रवेश करने व बाहर निकलने में आसानी हो।
लॉज संचालक की डिमांड पर मंगवाई जाती थी लड़कियां
जानकारी के अनुसार लॉज संचालक डिमांड के अनुसार कटिहार व नवगछिया से लड़कियां मंगवाई जाती थी। कभी-कभी दस-दस दिनों तक लड़कियों को यहां रखा जाता था। रविवार को छापेमारी के दौरान पुलिस की पकड़ में आई दो लड़कियां कटिहार की तो एक नवगछिया की रहने वाली है। वहीं, कुछ पुरुष कहलगांव के तो कुछ नवगछिया के रहने वाले हैं। पुलिस ने एक कस्टमर की कार को भी जब्त किया है। लॉज संचालक ने कमरे के दोनों तरफ दरवाजे बना रखे थे। जिसमें एक दरवाजा लॉज के अंदर तो दूसरा लॉज के बाहर गली की ओर खुलता था। ताकि कस्टमर को कमरे के अंदर प्रवेश करने व बाहर निकलने में आसानी हो।