Loksabha Election 2024: राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय की अध्यक्षता तथा राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे की उपस्थिति में प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य विक्रम सिंह तथा प्रदेश महासचिव एवं सदस्य ज्वाइनिंग कमेटी के रजनीकांत मिश्रा के प्रयासों से राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुए विभिन्न राजनैतिक दलों तथा पत्रकार साथियों ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ रालोद का दामन थामा।
read more: CM Kejriwal पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार! ED के कई अधिकारी पहुंचे सीएम के घर
आमिर साबरी ने रालोद का दामन थामा
इस अवसर पर तीन दशक से ज्यादा समय से कलम के माध्यम से जनता की सेवा करने वाले और विभिन्न न्यूज चैनलों अपनी बेबाक राय रखने के लिए मशहूर पत्रकार आमिर साबरी ने रालोद का दामन थाम लिया। इस अवसर पर ज्वाइनिंग कमेंटियों के सदस्य प्रदेश उपाध्यक्ष वसीम हैदर, प्रदेष महासचिव अम्बुज पटेल ने सभी साथियों को पार्टी का गमछा व माला पहनाकर सदस्यता ग्रहण कराई।
क्या बोले आमिर साबरी?
इस अवसर पर आमिर साबरी ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल ही ऐसी पार्टी है जो कभी धर्म और जाति की बात नही करती। आज तक अगर किसी नेता ने मुस्लिम वर्ग का साथ दिया उनके लिए किया वो केवल पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह ही थे।इस मौके पर उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी, कांग्रेस एवं अन्य पार्टियां धर्म निरपेक्षता एवं समाजवाद के नाम पर देश को और खास तौर पर मुस्लिमों को धोखा दे कर उनके वोटों से अपना उल्लू सीधा किया एवं अपना परिवार मज़बूत किया।
आमिर साबरी ने क्या कहा?
मुसलमानों को शिक्षा के नाम पर रोज़गार के नाम पर नौकरियों के नाम पर धोखा देकर अपनी जाति और परिवार को बढ़ावा दिया. वहीं जुड़ने के लिए राष्ट्रीय लोक दल ही क्यों चुना इस पर जवाब देते हुए आमिर साबरी ने कहा कि जयंत जी पर भ्रष्टाचार जातिवाद एवं धार्मिक राजनीति का आरोप नहीं इसलिए हमने राष्ट्रीय लोक दल को चुना. पत्रकारों के एक और सवाल कि पत्रकारिता से भी आप समाज सेवा कर सकते थे उन्होंने कहा कि सियासी मंच का क्षेत्र सेवा करने के लिए अधिक बेहतर और मजबूत है और यह समय की मांग है।
ये लोग रहे मौजूद..
इस ज्वाइनिंग के मौके पर वरिष्ठ पत्रकार आमिर साबरी के साथ अहमद शाह, आजिब अब्बास, साहिल अहमद, मो0 सैफ, सोनू मिर्जा, अमन दीक्षित, अब्बास मिर्जा के साथ सैकड़ों लोगों ने रालोद में शामिल होने की घोषणा की। इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष बी0एल0 प्रेमी, प्रदेश महासचिव मनोज सिंह चौहान, रमावती तिवारी, महानगर अध्यक्ष चंद्रकांत अवस्थी, प्रदेश सचिव मयंक त्रिवेदी, प्रदेश प्रवक्ता सम्राट सिंह चौहान, श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव महेश पाल धनगर भी मौजूद रहे।
read more: Apna Dal(कमेरावादी) और SP में टूट,सपा मुखिया ने किया ऐलान