Loksabha Election News 2024 : शनिवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने महाराष्ट्र के लातूर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञानी अंकल बताया है.प्रियंका गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर कहा कि,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शादी समारोह में आने वाले ज्ञानी अंकल की तरह हैं जो हर समय उपदेश देते रहते हैं,शिकायत करते रहते हैं.उन्होंने कहा कि,अब अगर ये ज्ञानी अंकल कहते हैं कि,एक राजनीतिक दल है जो आपके घर में एक एक्स रे मशीन लाएगा,आपकी सारी बचत,मंगलसूत्र और सोना स्कैन करेगा जिसे ले लिया जाएगा और पैसा बांट दिया जाएगा तो आप हंसेंगे ही न।
Read more : सुनीता केजरीवाल ने संभाली पार्टी की बागडोर, रोड शो में बोली-“मेरे पति को जबरदस्ती जेल में डाल दिया गया”
प्रियंका गांधी ने बेरोजगारी पर उठाया सवाल
प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को अपने निशाने पर लेते हुए कहा,45 वर्षों में बेरोजगारी अपने चरम पर है और 70 करोड़ लोगों के पास नौकरियां नहीं हैं जबकि केंद्र में 30 लाख पद खाली पड़े हैं जो पिछले 10 साल में नहीं भरे गए हैं.अगर भाजपा दावा करती है कि पिछले 70 वर्षों में कुछ नहीं हुआ तो हम मान लेते हैं आईआईटी,एम्स,आईआईएम और बड़े उद्योग अब स्थापित किए गए हैं।
Read more : ‘कांग्रेस ने देशविरोधी एजेंडा चलाना शुरू कर दिया’महाराष्ट्र से पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना
GST को खत्म करने का किया दावा
कांग्रेस की पूर्व की सरकारों को लेकर प्रियंका गांधी ने कहा,देश ने कांग्रेस से महान प्रधानमंत्रियों को देखा है,अटल बिहारी वाजपेयी जैसे अन्य दलों के प्रधानमंत्री को भी देखा है लेकिन पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री पद की गरिमा को निम्न स्तर पर ला दिया है.प्रियंका गांधी ने जीएसटी का उदाहरण देते हुए कहा,आज सभी तरह के कृषि उपकरण पर जीएसटी लगा दिया गया है.प्रियंका गाधी ने दावा किया कि,कांग्रेस की सरकार आने पर जीएसटी को समाप्त कर दिया जाएगा.पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि,लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है,महाराष्ट्र में विधायकों की खरीद-फरोख्त की गई,सरकार गिरा दी गई और पार्टियों में विभाजन करा दिया गया।