Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की स्टार प्रचारक लिस्ट में शामिल प्रियंका गांधी वाड्रा आज उत्तराखंड में नैनीताल के रामनगर पहुंची यहां उन्होंने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया और बताया कि,उत्तराखंड से मेरे परिवार का खास रिश्ता है.यहां पर मेरे बचपन की बहुत सारी यादें हैं.मेरे पिता,भाई,बेटे और मैंने भी यहां से पढ़ाई की है.हमें जब भी मौका मिलता है अपने बच्चों के साथ मैं यहां छुट्टी मनाने आती हूं.अपना सौभाग्य मानती हूं कि,आज मैं रामनगर आई हूं।
Read more : सिडनी के मॉल में पहले हुई चाकूबाजी फिर चली गोली,4 लोगों की हो गई मौत
कब तक ये कांग्रेस को दोष देते रहेंगे-प्रियंका गांधी
कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बीजपे की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.उन्होंने कहा कि,भाजपा नेता हमेशा कांग्रेस के नेताओं के ऊपर आरोप लगाते हैं जबकि 10 सालों से कांग्रेस सत्ता में भी नहीं है सत्ता में तो भाजपा की सरकार है।प्रियंका गांधी ने कहा,कब तक ये कांग्रेस को दोष देते रहेंगे?पिछले 10 वर्षों से कांग्रेस का राज नहीं है,10 वर्षों से भाजपा पूर्ण सत्ता में है…कहते हैं 400 पार और अधिक बहुमत चाहिए।भाजपा के लोग कहते हैं कि,75 सालों में कुछ नहीं हुआ,अगर नहीं हुआ तो उत्तराखंड में इतना हुनर कहां से आया? आईआईटी,आईआईएम और देश में एम्स कहां से आए…..अगर पंडित जवाहर लाल नेहरु ने 1950 के बाद इन्हें नहीं बनाया होता को क्या आज ये सब संभव था?
Read more : 15 अप्रैल को CM Kejriwal की गिरफ्तारी याचिका पर SC करेगा सुनवाई
कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में की जनसभा
आपको बता दें कि,प्रियंका गांधी ने नैनीताल के राममनगर में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया है.ये सीट उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है जहां से गणेश गौदियाल कांग्रेस के प्रत्याशी हैं.इनके सामने चुनावी मैदान में बीजेपी के अनिल बलूनी ताल ठोंक रहे हैं।बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में पीएम मोदी ऋषिकेश में एक विशाल जनसभा को संबोधित कर चुके हैं,जबकि प्रियंका गांधी की 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड में ये पहली रैली है।
Read more : ‘आज माफिया और अपराधी जेल में या जहन्नुम में पहुंच गए’CM Yogi का विपक्षियों पर वार
अग्निवीर योजना को रद्द करने का किया वादा
प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर अपने उत्तराखंड दौरे की तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा,आज देवभूमि उत्तराखंड की बहनों-भाइयों से संवाद करने का सुअवसर मिला.आप देश के किसी कोने में चले जाइए,जनता एक ही बात कह रही है कि…बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है,वीरभूमि उत्तराखंड के जो नौजवान सेना में जाने का सपना देखते थे,वे आज निराश हैं.मोदी सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर युवाओं का सपना तोड़ा है,कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही अग्निवीर को रद्द करके सामान्य भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी…प्रियंका गांधी ने कहा,जनता से मेरी एक ही अपील है कि अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोचिए और अबकी बार जनता की सरकार बनाइए।