Parineeti-Raghav: AAP सांसद राघव चड्ढा और Bollywood एक्ट्रेस Parineeti के शादी के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दे कि दोनों कपल उदयपुर के लीला पैलेस में शादी करने वाले हैं। आज दोनो लोग उदयपुर पहुंच गए हैं। वहीं सूत्रो के मुताबिक Parineeti की बहन Priyanka Chopra से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई हैं। दरअसल, Priyanka Chopra शादी में शामिल नहीं हो रही हैं। प्रियंका इस वक्त अपनी किसी पुराने कमिटमेंट में बिजी चल रही हैं। जिसके कारण वे शामिल नहीं हो पाएंगी।
Read more: किसान मेले में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की दिखी भीड़
नो- फोन निती का पालन नही किया
जानकारी के मुताबिक परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के विवाह स्थल पर फोन पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। बता दे कि इस नो- फोन निती का पालन इस जोडी़ ने नही किया है।लेकिन हाल ही में इस नो- फोन नीती का पालन कई मशहूर हस्तियों ने किया था।
इवेंट के फोटो और वीडियो बाहर नहीं जाएं
सूत्रों के मुताबिक इस शाही शादी की तैयारियों के साथ इवेंट के फोटो और वीडियो बाहर नहीं जाएं, इसके लिए खास तैयारी की गई है। इसके साथ ही होटल में एंट्री करने वालों के मोबाइल कैमरे पर ब्लू कलर का टेप चिपकाया जाएगा। ताकि वे शादी-समारोह में किसी तरह की वीडियो-फोटो न खींच सकें।
मोबाइल कैमरे पर एक बार ब्लू टेप
इस ब्लू टेप की खास बात ये है कि मोबाइल कैमरे पर एक बार ब्लू टेप लगने के बाद अगर उसे कोई हटाता है तो टेप पर एक एरो का सिंबल नजर आएगा। इससे सिक्योरिटी द्वारा चैक करने पर ये पता लग सकेगा कि कैमरा यूज करने के लिए टेप को हटाया गया है।
बताया जा रहा है कि Bollywood एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को दुल्हन के रूप सजाने के लिए मेकअप आर्टिस्ट और मेहंदी लगाने वाली टीम दिल्ली से जाएगी। साथ ही करीब 12 से ज्यादा प्राइवेट फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर भी शादी के यादगार पलों को कैमरे में कैद करेंगे।
होटल के अंदर तक डेकोरेशन शुरू
इसके साथ होटल की जेटी से लेकर होटल के अंदर तक डेकोरेशन शुरू कर दिया गया है। वहीं इस होटल की प्राइवेट जेटी पर पर भी वेलकम गेट बनाया गया है। पुलिस ने भी शहर में सुरक्षा की दृष्टि से 15 जगह नाकेबंदी पाइंट बनाए हैं।बता दे कि इस शादि को लेकर वहां के सुरक्षा को लेकर पूरी निगरानी रखी जाएगी।इसके साथ एयरपोर्ट से लेकर होटल तक परिणीति व अन्य गेस्ट के लिए सिक्योरिटी के विशेष इंतजाम किए गए हैं। वहीं एयरपोर्ट पर पुलिस व एक्स्ट्रा फोर्स के अलावा प्राइवेट गार्ड भी तैनात रहेंगे।