Lok sabha election 2024: 26 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज केरल के वायनाड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कांग्रेस के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर जमकर पलटवार किया है.प्रियंका गांधी ने कहा,पीएम मोदी और अन्य भाजपा नेताओं के बयानों से भी ये साफ है कि वो जनता की समस्याओं के बारे में बात नहीं करते हैं।उन्होंने कहा,अगर आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेताओं के बयानों पर नजर डालेंगे तो आपको मालूम चलेगा कि,उन्होंने आपकी समस्याओं पर कोई बात नहीं की,विकास पर कोई बात नहीं की.वे वास्तविक मुद्दों पर कभी बात नहीं करते हैं।
Read more :रसमलाई-चाऊमीन खाने से 70 लोग पड़े बीमार, बताया गया फूड पॉइजनिंग का मामला
प्रियंका गांधी का PM मोदी पर पलटवार
प्रियंका गांधी ने कहा कि,हर दिन वे एक नया मुद्दा लेकर आते हैं जिसका आपके जीवन से कोई संबंध नहीं है.इन मुद्दों का आपके विकास से भी कोई संबंध नहीं है.बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से भी इन मुद्दों का कोई संबंध नहीं होता है.वे मीडिया को भी उन मुद्दों पर बात करने के लिए मजबूर कर देते हैं.वायनाड में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने बताया कि,कांग्रेस शुरू से लेकर आज तक विजन की बात कर रही है.आप मेरा भाषण भी सुन सकते हैं,जब आप उनके भाषण सुनेंगे तो पता चलेगा कि उनके पास क्या है? कौन-सा विजन है? आप विजन 2047 कहते हैं लेकिन वो विजन क्या है? पिछले 10 सालों में आपने इस विजन को आगे बढ़ाने के लिए क्या किया? आम आदमी के लिए आपके पास क्या विजन है? आप रोजगार देने के लिए क्या कर रहे हैं?
Read more :X-Ray वाले बयान पर राहुल गांधी ने दी सफाई,कहा-“केवल आर्थिक सर्वे कराने की बात कही, कार्रवाई की नहीं”
जनता को गुमराह करने का लगाया आरोप
भाजपा पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी ने कहा,उनके व्यवहार से ऐसा लगता है कि चुनाव उनके पक्ष में नहीं जा रहा है.भाजपा बौखलाई हुई है,अगर 10 सालों में इन्होंने जनता के लिए कुछ किया होता तो मंच पर आकर ये चर्चा नहीं होती जो आजकल हो रही है.रोज नया मुद्दा उठा रहे हैं जिससे जनता का कोई ताल्लुक नहीं है.कांग्रेस नेता ने भाजपा पर जनता को गुमराह करने और डराने की कोशिश करने का आरोप लगाया है.पहले चरण के मतदान के बाद भाजपा को समझ आ रहा है कि,रूझान इनके पक्ष में नहीं जा रहा है।