Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का समारोह है, इस ऐतिहासिक दिन में बस कुछ ही दिने शेष बचे है। पूरे देश में रामभक्तों के बीच राममय माहौल है, इस बीच देश में इसको लेकर एक अलग ही जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है। इसके अलावा देश के कोने-कोने से लोग अपने-अपनी तरीक़े से भागेदारी करने की कोशिश कर रहे है, इस कड़ी में कानपुर जेल में बंद क़ैदी भी इस समारोह के अपना उत्साह दिखा रहे है।
Read more : नीतीश कुमार ने I-N-D-I-A का संयोजक बनने का प्रस्ताव ठुकराया,मल्लिकार्जुन होंगे अध्यक्ष
राम पताका तैयार..
वहीं कानपुर जेल में बंद कैदी भी दिन रात मेहनत कर भगवान राम के स्वागत के लिए राम पताका तैयार कर रहे हैं, इसके लिए जेल में कैदी सिलाई मशीन पर तेजी से काम कर राम पताका बना रहे है, जो तैयार होने के बाद अयोध्या भेजी जाएंगी, इस बात की जानकारी जेल अधीक्षक बीडी पांडेय ने दिया है।
Read more : प्राण प्रतिष्ठा पर सियासत जारी! PM मोदी के बाद उद्धव ठाकरे भी करेंगे 22 जनवरी को कालाराम मंदिर में दर्शन
कैदियों ने 2100 राम पताका बना कर अयोध्या भेजेंगे..
इस दौरान उन्होनें बताया है कि -‘ कैदियों ने इच्छा जाहिर की थी जिसे देखते हुए जेल प्रशासन ने राम पताका बनाने का इंतजाम किया है, राम पताका बनाकर जेल के कैदी काफी खुश है, कैदियों का कहना है कि- ” उनकी भी भगवान राम में बहुत श्रद्धा है, ऐसे में रामलला के उत्सव में वो सहयोग कर अपने हाथों से 2100 राम पताका बना कर अयोध्या भेजेंगे, जेल अधीक्षक ने बताया कि 22 तारीख को कैदी भजन कीर्तन भी करेंगे और कई कैदी व्रत भी रखेंगे, इसके साथ ही कैदियों के लिए प्राण प्रतिष्ठा के सजीव प्रसारण का इंतजाम भी किया जाएगा।”
Read more : लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग को झटका,मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने छोड़ा महत्वपूर्ण पद…..
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त..
वहीं 22 जनवरी को अयोध्या रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का शुभ मुहूर्त निकाला गया है। ये समय 22 जनवरी 2024 को 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक होगा। मंदिर की लंबाई (पूर्व से पश्चिम) 380 फीट, चौड़ाई 250 फीट और ऊंचाई 161 फीट है। यह मंदिर तीन मंजिला है, जिसकी प्रत्येक मंजिल 20 फीट ऊंची है। इसमें कुल 392 खंभे और 44 दरवाजे हैं।