Pujari Granthi Samman Yojana: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारे के ग्रंथियों के लिए सम्मान राशि देने का ऐलान किया है।अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया है कि,पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना के तहत हर माह मंदिर के पुजारियों एवं गुरुद्वारे के ग्रंथियों को 18 हजार रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी।
केजरीवाल ने की पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना की शुरुआत
पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना की शुरुआत 31 दिसंबर से होगी मंगलवार को इस योजना के तहत आवेदन की शुरुआत होगी।पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना की शुरुआत 31 दिसंबर को राजीव चौक के प्राचीन हनुमान मंदिर से होगी जहां अरविंद केजरीवाल मंदिर में पुजारियों के रजिस्ट्रेशन अभियान की शुरुआत करेंगे।दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल की ओर से घोषित की गई यह तीसरी योजना है इससे पहले अरविंद केजरीवाल महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना का ऐलान कर चुके हैं।
Read more :संसद भवन के सामने युवक ने खुद को लगाई आग, गंभीर हालत में अस्पताला ले जाया गया
सभी 70 सीटों पर AAP घोषित कर चुकी प्रत्याशी
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय चुनाव आयोग की ओर से अभी चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है लेकिन आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।कांग्रेस पार्टी ने भी दिल्ली चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले 21 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है इसके अलावा महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन में बीजेपी की सहयोगी एनसीपी ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों का ऐलान किया है।
NCP ने 11 सीटों पर अभी तक उतारे उम्मीदवार
एनसीपी ने दिल्ली की बुराड़ी,छतरपुर,संगम विहार,ओखला,लक्ष्मी नगर,सीमापुरी,गोकुलपुरी,बादली,मंगोलपुरी,चांदनी चौक और बल्ली मारन सीट पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है।प्रत्याशियों की घोषणा से पहले एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने बताया कि,इससे पहले भी एनसीपी दिल्ली में चुनाव लड़ती रही है और इस बार भी उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी गठबंधन के सवाल पर प्रफुल्ल पटेल ने बताया एनडीए के साथ गठबंधन पर चर्चा करेंगे लेकिन जिस तरीके से चुनाव तारीखों के ऐलान से पहले एनसीपी ने 11 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया उससे लगता है दिल्ली में एनसीपी बीजेपी के साथ चुनाव नहीं लड़ रही है।
Read more :Santa बने Arvind Kejriwal का वीडियो हुआ वायरल, दिल्लीवासियों को दिया योजनाओं का तोहफा
महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना का भी ऐलान
दिल्ली की जनता के लिए अरविंद केजरीवाल की ओर से घोषित महिला सम्मान योजना के तहत 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को हर माह 1000 रुपये दिए जाएंगे वहीं 2025 में सरकार आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर इस राशि को बढ़ाकर 2100 कर दिया जाएगा।संजीवनी योजना के तहत दिल्ली में 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी उनके इलाज का पूरा खर्च आम आदमी पार्टी की सरकार उठाएगी।