President of France : गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भारत आ रहे है। फ्रांस के राष्ट्रपति के राजनीतिक सलाहकार इमैनुएल बोन और विदेश मंत्री जय शंकर ने द्विपक्षीय मुद्दों और वैश्विक घटनाक्रम को लेकर चर्चा किया। वहीं 26 जनवरी आने में अब जब कुछ ही दिन शेष बचे हुए हैं,ऐसे में गणतंत्र दिवस के खास कार्यक्रम में इमैनुएल मैक्रों हमारे विदेशी मेहमान और मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति मैक्रों की दिल्ली के अलावा अन्य और शहरों में भी उनकी यात्रा हो सकती है।
Read more : प्राण प्रतिष्ठा पर सियासत जारी! PM मोदी के बाद उद्धव ठाकरे भी करेंगे 22 जनवरी को कालाराम मंदिर में दर्शन
Read more : नीतीश कुमार ने I-N-D-I-A का संयोजक बनने का प्रस्ताव ठुकराया,मल्लिकार्जुन होंगे अध्यक्ष
3 दिन की होगी यात्रा
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों तीन दिन के लिए भारत आ रहे है,ऐसी संभावना जताई जा रही कि, मैक्रों दिल्ली के अलावा भी कई अन्य शहरों में जा सकते है। खबरों के मुताबिक के अनुसार गणतंत्र दिवस के परेड में फ्रांसीसी सैन्य दल भी शामिल हो सकता है। मैक्रों गणतंत्र दिवस के समारोह में शामिल होने के साथ प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे। एक प्रतिष्टीत न्यूज एजेंसी के मुताबिक इमैनुएल मैक्रो गणतंत्र दिवस में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे। मैक्रों के इस यात्रा से भारत- फ्रांस के आर्थिक और रणनीतिक साझेदारी को बल मिलेगा और दोनों देशों के रिश्ते मजबूत होंगे।
मैक्रों के राजनीतिक सलाहकार ने इस यात्रा को लेकर भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की। एक राजनैतिक विशेष्ज्ञय ने कहा कि, भारत की तरह फ्रांस भी अपनी रणनीतिक संप्रभुता की अवधारणा का पालन करता है,वहीं प्रधानमंत्री मोदी और मैक्रों एक दूसरे के अच्छे दोस्त है। अगर दोनों देशों के संबंध पर नजर डाला जाए तो भारत-फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ हो चुकी है। इसको चिह्नित करने के लिए एक सैन्य बैंड के नेतृत्व में 241 सदस्यीय त्रि-सेवा भारतीय सशस्त्र बल दल ने भी परेड में भाग लिया था।
Read more : प्राण प्रतिष्ठा पर सियासत जारी! PM मोदी के बाद उद्धव ठाकरे भी करेंगे 22 जनवरी को कालाराम मंदिर में दर्शन
2016 में भी फ्रांस के राष्ट्रपति थे मुख्य अतिथि
आपको बता दें कि, 2016 में गणतंत्र दिवस समारोह में फ्रांस के तत्कालीन राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद भारत के मुख्य अतिथि थे। वहीं प्रधानमंत्री मोदी भी इस साल फ्रांस में राष्ट्रीय दिवस बास्तिल डे समारोह और परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। इमैनुएल मैक्रों छठे फ्रांसीसी नेता बन जाएंगे जिन्हें भारत ने ये सम्मान प्रदान किया है। मैक्रों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भेजे आमंत्रण पर भारत की यात्रा पर आ रहे हैं। मैक्रों ने आमंत्रण प्राप्त कर प्रधानमंत्री मोदी को कहा धन्यवाद दोस्त मैं आ रहा हूं, गणतंत्र दिवस के परेड में शामिल होने।