PM Modi Bihar Visit: लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी घमासान के बीच पीएम मोदी देश के अलग-अलग क्षेत्रों में जनता को साधते हुए दिखाई दे रहे है. इस दौरान वे विपक्ष पर जमकर निशाना साध रहे है. 400 पार लक्ष्य को पूरा करने के लिए भाजपा अपनी बनाई रणनीति पर लगातार काम करती हुई दिखाई दे रही है. पार्टी के स्टार प्रचारक लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर चुनावी सभाएं कर रहे है. इसी कड़ी में पीएम मोदी आज बिहार की जनता को साधने के लिए पटना में रोड शो करेंगे. इसके बाद अगले दिन वे बिहार के अलग-अलग शहरों में चुनावी रैलियां करेंगे.
Read More: कोलकाता नाईट राइडर्स ने मुंबई को 18 रनों से दी मात,KKR 12 में से 9 मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंची
साल 2013 के बाद PM मोदी का यह पहला चुनावी कार्यक्रम
बताते चले कि साल 2013 गांधी मैदान में रैली के बाद पीएम मोदी का पटना में ये पहला चुनावी कार्यक्रम होगा. कुछ दिन पहले पीएम मोदी बिहार गए थे,लेकिन वे सिर्फ विधानसभा के एक समारोह में शामिल होने के लिए गए थे,उनका ये कोई चुनावी कार्यक्रम नहीं था.
प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
आज पीएम मोदी के पटना में रोड शो को लेकर प्रशासन ने बहुत ही पुख्ता इंतजाम किए है. पूरे शहर में बहुत ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. किसी भी इलाके में ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं होगी. रोड शो मार्ग पर वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा. रोड शो राज्य बीजेपी मुख्यालय से कुछ सौ मीटर की दूरी पर आयकर कार्यालय चौराहे से शुरू होगा और फ्रेजर रोड, एग्जीबिशन रोड, कदम कुआं और साहित्य सम्मेलन जैसे भीड़ भरे इलाकों से गुजरते हुए गांधी मैदान के पास उद्योग भवन तक आकर समाप्त होगा.
Read More: थम गया 96 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार,किन दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला ?
पीएम मोदी के रोड शो से किसकी बढ़ेगी परेशानियां ?
बिहार में पीएम मोदी के रोड से आरजेडी की परेशानियां बढ़ सकती है. पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर लालू यादव की बेटी मीसा भारती चुनावी मैदान में है. इसलिए लालू यादव इस सीट पर अपनी बेटी को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे है. इसी सिलसिले में बीजेपी नेता और पाटलिपुत्र के सांसद राम कृपाल यादव कहते हैं कि पीएम के रोड शो के बाद पूरा माहौल बदल जाएगा. पहले मैं जीत रहा था, लेकिन रोड शो के बाद बड़े मार्जिन से जीतूंगा
तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर कसा तंज
पीएम मोदी के रोड श को लेकर भाजपा काफी ज्यादा उत्साहित है. भाजपा नेताओं को लगता है कि पीएम मोदी की रैली के बाद सारण की पूरी फिजा बदल जाएगी.वहीं दूसरी ओर विपक्षी दल आरजेडी ने पीएम मोदी की रैली को लेकर तंज कसते हुए कहा है. तैजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री थोड़ा रूट चेंज करके पटना यूनिवर्सिटी भी चले जाएं. 23 सालों से लोगों की मांग है कि पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया जाए. प्रधानमंत्री इतना भी नहीं किया. विशेष पैकेज तो दूर की बात पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा भी नहीं दे पाए.
Read More: आज का राशिफल: 12 May-2024 ,aaj-ka-rashifal- 12-05-2024