Loksabha Election Result 2024:भारतीय जनता पार्टी 4 जून को चुनाव के नतीजे से पहले ही राजधानी दिल्ली में बड़ा जश्न मनाने की तैयारी में जुटी है.2024 के लोकसभा चुनाव में आखिरी चरण का मतदान 1 जून को समाप्त हो गया जिसके बाद सभी राजनीतिक दलों के साथ-साथ देश की जनता की नजरें भी 4 जून को आने वाले परिणामों पर टिकी हुई हैं.भाजपा ने इस बार मोदी की गारंटी के दम पर 400 पार का नारा दिया जबकि विपक्षी इंडिया गठबंधन ने आखिरी चरण के चुनाव के बाद 295 से ज्यादा सीटें आने का दावा किया है।
Read More:आंध्र प्रदेश की राजधानी नहीं रही हैदराबाद, जानें वजह?
जीत से पहले जश्न की तैयारी में जुटी BJP
4 जून से पहले अलग-अलग एग्जिट पोल को देखते हुए भाजपा के हौंसले बुलंद हो गए हैं.चुनाव नतीजों से पहले भाजपा जश्न मनाने की तैयारी मे जुटी है.भारतीय जनता पार्टी एग्जिट पोल के बाद भव्य जश्न मनाने की तैयारी में है.माना जा रहा है कि,भाजपा की जीत होने पर पीएम मोदी का एक भव्य रोड शो होगा.सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी के इस रोड शो में लाखों की भीड़ मौजूद होगी रोड शो लोक कल्याण मार्ग पीएम आवास से लेकर भाजपा कार्यालय तक हो सकता है।
Read More:‘4 जून को नतीजों के बाद शेयर मार्केट में आएगा जबरदस्त उछाल’PM मोदी ने किया बड़ा दावा….
राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरु
सूत्रों के मुताबिक,भाजपा नेता दिल्ली में भारत मंडपम,यशो भूमि और कर्तव्य पथ जैसी जगहों पर अभी से फीडबैक ले रहे हैं ताकि बड़ी जीत के बाद मोदी सरकार 3.O के शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरु कर दी जाएं.मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के बाद जश्न के लिए इन लोकेशन को देखा गया है.वहीं राष्ट्रपति भवन में भी मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां चल रही हैं हालांकि शपथ ग्रहण के बाद भव्य जश्न के लिए फाइनल लोकेशन पर अभी मुहर लगना बाकी है।
Read More:लखनऊ-दिल्ली तो छोड़िए नागपुर अब बन गया आगपुर…56 डिग्री तापमान देखकर मौसम विभाग भी हैरान
9 जून को हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह
आपको बता दें कि,बीते 2 दिनों से आ रहे अलग-अलग एग्जिट पोल एक बार फिर से मोदी सरकार के बहुमत में आने का दावा कर रहे हैं.चुनाव के नतीजों से पहले एग्जिट पोल को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दल अभी से जश्न मनाने के मूड में दिखाई दे रहे हैं.सूत्रों के मुताबिक नई मोदी सरकार 9 जून को शपथ ले सकती है हालांकि इस पर अभी फाइनल मुहर नहीं लगी है।4 जून को सुबह 6 बजे से लोकसभा चुनाव 2024 के मतगणना की शुरुआत हो जाएगी शाम होते-होते देश भर की अलग-अलग सीटों पर किसकी जीत हुई और किसकी हार इसकी तस्वीर भी लगभग साफ होती जाएगी.चुनाव के नतीजों से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही अपने-अपने दावे कर रहे हैं विपक्षी गठबंधन 295 से ज्यादा सीटें जीतने की बात कह रहा है तो वहीं एनडीए 400 पार का दम भर रहा है।