Prashant Kishor: जनसुराज पार्टी के संस्थापक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने केंद्र सरकार द्वारा ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ (One Nation One Election) को लागू किए जाने की मांग पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है।केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद अब वन नेशन वन इलेक्शन विधेयक को संसद में पेश किया जाएगा उससे पहले तमाम विपक्षी और सत्ता पक्ष के लोगों के इस पर बयान सामने आए जिसके बाद प्रशांत किशोर ने वन नेशन वन इलेक्शन को अपना समर्थन देते हुए कहा एक देश एक चुनाव देश के लिए फायदेमंद है लेकिन इसे सही नियत के साथ लागू करना होगा।
Read More: Allu Arjun की गिरफ्तारी ने मचाया तहलका, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए, क्या होगा अब?
‘वन नेशन वन इलेक्शन’ को मिला प्रशांत किशोर का समर्थन
केंद्र सरकार द्वारा वन नेशन वन इलेक्शन को लाए जाने पर प्रशांत किशोर(Prashant Kishor) ने कहा कि,हर साल देश की एक चौथाई जनता मतदान करती है जिस कारण सरकार चलाने वाले लोग अधिकतर समय चुनाव कराने में व्यस्त रहते हैं अगर इसको एक या दो बार किया जाए तो सरकार चुनावी मोड में नहीं रहेगी इससे सरकार और जनता दोनों को फायदा होगा और देश का पैसा भी बचेगा।
प्रशांत किशोर ने दी केंद्र सरकार को सलाह
प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने केंद्र सरकार को सलाह देते हुए कहा,पिछले 50 वर्षों से चली आ रही चुनाव प्रक्रिया को एक दिन में नहीं बदला जा सकता इसलिए अगले 4 से 5 सालों में इसे चरणबद्ध तरीके से लागू करना होगा जिसको धीरे-धीरे लोग इसे स्वीकार कर लेंगे।प्रशांत किशोर ने स्पष्ट किया कि,वन नेशन वन इलेक्शन की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि सरकार इसको किस उद्देश्य और किस नियत से लागू करती है।
संजय राउत ने बताया जल्दबाजी वाला फैसला
शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ (One Nation One Election) पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला और कहा कि,वन नेशन वन इलेक्शन के लिए सरकार की ओर से सही रिसर्च नहीं की गई उनका यह जल्दबाजी वाला फैसला है।संजय राउत ने कहा पीएम मोदी हमेशा अपने मन की बात करते हैं जनता और विपक्ष के मन में क्या है वो इस बारे में नहीं सोचते हैं।संजय राउत ने आगे कहा,आप जम्मू-कश्मीर का चुनाव एकसाथ नहीं करा सकते और मुंबई महानगरपालिका का चुनाव एकसाथ नहीं करा सकते हैं और अपने स्वार्थ के लिए वन नेशन वन इलेक्शन करने जा रहे हैं।