Loksabha Election 2024: 18वीं लोकसभा चुनाव के दो चरण का मतदान पूरा हो चुका है. इस बीच तीसरे चरण के मतदान की तैयारियों को लेकर सभी राजनीतिक दल जुटे हैं.ऐसे में चुनावी जनसभाओं का शोर देश में गूंज रहा है. कई राज्यों में कुछ सीटों पर वोटिंग हो गई है और कुछ सीटों अभी वोटिंग होना बाकी है. महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव की बची हुए सीटों पर दो चरणों की वोटिंग बाकी है. बता दे कि महारष्ट्र में पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) चीफ उद्धव ठाकरे कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं. वे महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी और राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं.
Read More: Sam Pitroda के बयान पर छिड़ी सियासत,CM धामी ने कांग्रेस को घेरा
प्रकाश आंबेडकर ने उद्धव ठाकरे को दिया चैलेंज
लोकसभा चुनाव के बीच नेताओं की ओर सं बड़े-बड़े वादे किए जा रहे है. एक दूसरे को चैलेंज भी दिया जा रहा है. वैसे भी राजनीति में जब तक बयानबाजी ओर चैलेंज ना हो तो थोड़ा सा मजा फीका पड़ जाता है. इसी बीच वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) के चीफ प्रकाश आंबेडकर ने उद्धव ठाकरे को चैलेंज दे दिया है. प्रकाश आंबेडकर ने उद्धव ठाकरे को चैलेंज दिया कि वो लिखित में दें कि जून में लोकसभा चुनावों के नतीजों के बाद भी वह कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी को समर्थन देंगे. उन्होंने संदेश जताया कि चुनाव नचीजों के बाद उद्धव ठाकरे की निष्ठा राज्य में महाविकास अघाड़ी (एमवीए) और राष्ट्रीय स्तर पर ‘इंडिया’ ब्लॉक के प्रति बनी रहेगी.
Read More: मुश्किल में फंसे एक और AAP नेता,अब्दुल रहमान को दिल्ली HC ने जारी किया नोटिस
उद्धव ठाकरे की पार्टी से कैसी मांग की ?
बता दे कि, इसके साथ ही उन्होंने उद्धव ठाकरे की पार्टी से औपचारिक प्रतिबद्धता की मांग की कि महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव तक वह महाविकास अघाड़ी का हिस्सा बनी रहेगी. उन्होंने एमवीए में ‘खटास’ की ओर इशारा करते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे वोटर्स को ये आश्वासन लिखित में क्यों नहीं दे सकते. प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि जनता के सामने सबकुछ साफ हो जाना चाहिए, वरना इसका कोई मतलब नहीं रह जाएगा.
प्रकाश आंबेडकर की पार्टी कितनी सीटों पर लड़ रही चुनाव ?
बताते चले कि,लोकसभा चुनावों से पहले प्रकाश आंबेडकर को इंडिया गठबंधन में शामिल करने की कवायद लंबी चली. लेकिन ऐसा हो नहीं सका. उन्होंने ऐलान कर दिया कि वो इस गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेंगे. उन्होंने राहुल गांधी के साथ मंच तक साझा किया था लेकिन बाद में बात नहीं बनी.प्रकाश आंबेडकर की पार्टी महाराष्ट्र की कुल 48 लोकसभा सीटों में से 45 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वो इंडिया गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं लेकिन बारामती सीट पर उन्होंने शरद पवार को समर्थन देने का ऐलान किया था. इस सीट से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले सांसद हैं और उनका मुकाबला भाभी सुनेत्रा पवार से है. सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी हैं.
Read More: Social Media पर दोस्ती-प्यार और शादी का वादा फिर युवती के साथ किया दुष्कर्म