Hema Malini on Three New Criminal Laws : लोकसभा में गृह मंत्री शाह अमित शाह ने विपक्ष के गैर मौजूद पर तीन संशोधित आपराधिक बिल पेश किया था, जिनमें भारतीय न्याय (द्वितीय) संहिता (बीएनएस)-2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा (द्वितीय) संहिता (बीएनएसएस)-2023, और भारतीय साक्ष्य (द्वितीय) विधेयक (बीएसबी)-2023 शामिल हैं शामिल हैं, जिसके लेकर BJP के सासंद हेमा मालिनी ने गृह मंत्री शाह अमित शाह की जमकर तारीफ की, साथ ही फिल्म राउडी राठौड़ का एक डायलॉग सुनाया और कहा कि -‘अमित शाह जी जो कहते हैं वो करते हैं, लेकिन जो नहीं कहते हैं, वो जरूर करते हैं, जिसको सुनकर सदन में सदस्यों ने ठहाके लगाए और गृह मंत्री शाह भी मुस्कुराते नजर आए।
Read more : जलभराव प्रभावित इलाकों में पहुंची NDRF की टीम,वितरित की राहत सामग्री
देश को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे PM मोदी
बता दें कि हेमा मालिनी ने तीनों बिल को लेकर कहा कि- अमित शाह ने बिल पेश कर के ब्रिटिश औपनिवेशक काल से चलाता आ रहा कानुनों को खत्म करने की बात की है, जो की हम सब यहीं चाहते है , जैसे भारत का विकास हुआ है, वैसे-वैसे ब्रिटिश काल से चलाता आ रहा कानुनों का भी अतं होना चाहीए, जिसके बाद उन्होंने विकसित भारत को लेकर सदन में वक्तव्य दिया, और कहा कि – नया भारत विकसित भारत की दिशा में जा रहा है, पीएम मोदी देश को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं और गृह मंत्री अमित शाह शांति, न्याय और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।
Read more : 24 घंटे में कोरोना से 6 की मौत 350 से अधिक नए मामले’ WHO ने दुनिया को किया अलर्ट
एक क्लिक पर केस स्टेट्स मिल सकेगा..
वहीं उन्होनें (बीएनएस)-2023, को लेकर कहा कि – महिलाओं के लिए यह कानुन बहुत सहीं मायने में बनाएगें , अगर महिला के साथ बल्ताकर होता है तो उसके दोषियों को आजिवन करवास या तो, 20 साल की सजा सुनाई जाए। वहीं अगर बल्ताकर 18 साल से कम के उम्र के बच्ची के साथ कियी जाए तो उसे मौत की सजा सुनाई जाए , इसके साथ साल 2027 तक कोर्ट को ऑनलाइन करने का प्रावधान भी किया है, जिससे कि आम लोगों को एक क्लिक पर केस स्टेट्स मिल सकेगा।
PM मोदी और अमित शाह की जमकर तारीफ की..
उन्होनें आगे कहा कि- जानवरो पर हो रहे अत्यचार को लेकर कहा कि- इसके लिए अभी भी लगभग 60 साल पुराने कानून लागू हैं, उन्होंने कहा कि जैसे नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करने और अपराध मुक्त भारत बनाने के लिए संशोधित आपराधिक बिल लाए गए हैं, उसी तरह से जानवरों के अधिकारों की रक्षा करने और उनके लिए न्याय सुनिश्चित करने के लिए पशु क्रूरता निवारण अधिनियम-1960 में बदलाव लाकर इसकी जगह पर एक नए कानून को लाने की जरूरत है।जिसके बाद उन्होनें सांसद में PM मोदी और अमित शाह की जमकर तारिफ करते हुए अंत में चंद लाइन भी प्रस्तुत कीं, जसमें हेमा मालिनी ने कहा- ‘लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर, भारत की नाम होगा सबकी जुबान पर, ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर, कोई जो उठाएंगे आंख हिन्दुस्तान पर।