Loksabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को भाजपा ने 195 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है.पार्टी ने जिन 195 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, उसमें इस बार कुछ नए चेहरे सामने आए हैं, तो वहीं कुछ पुराने चेहरों का पत्ता काटा है. जिनमें से एक नाम भोपाल से सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का है. प्रज्ञा सिंह ठाकुर अपने बयानों को लेकर काफी सुर्खियों में रहती है. लेकिन भाजपा ने उनको इस बार दरकिनार कर दिया है.जिसकी वजह से वे काफी ज्यादा नाराज है.
Read More: PM मोदी ने पार्टी फंड में दिया 2 हजार रुपये,लोगों से भी की योगदान देने की अपील
कुछ पुराने नामों का कटा पत्ता
बताते चले कि शानिवार को भाजपा ने लिस्ट जारी की है.जिसमें से कुछ पुराने पुराने नामों का पत्ता कटा हुआ दिखाई दिया. मध्यप्रदेश के भोपाल से सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भाजपा ने इस बार के चुनाव के लिए टिकट नहीं दिया है. उनसे जब इस बात को लेकर सवाल पूछा गया, कि उन्हें पार्टी ने इस बार टिकट क्यों नहीं दिया तो उन्होंने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हो सकता है मैंने कुछ ऐसे शब्द बोल दिए हो, जो कि पीएम मोदी को पसंद ना आए हो.
पार्टी ने 34 सिटिंग सांसदों का पत्ता काटा
आपको बता दे कि भाजपा ने कुल 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. जिसमें से पार्टी ने 34 सिटिंग सांसदों का पत्ता काटा है. पार्टी ने मध्यप्रदेश की 29 सीटों में 24 पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है. राज्य के दो सिटिंग सांसदों का पार्टी ने इस बार पत्ता काट दिया है. राज्य के दो सिटिंग सांसदों भोपाल से प्रज्ञा ठाकुर और गुना से केपी शर्मा का टिकट कटा है, जिनकी जगह पर इस बार ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव लड़ेंगे.भोपाला सीट से आलोक शर्मा को टिकट दिया गया है.
प्रज्ञा ठाकुर से पूछा गया सवाल
प्रज्ञा ठाकुर से सवाल पूछा गया कि आखिर पार्टी ने उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव के लिए टिकट क्यों नहीं दिया? उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा, ‘यह संगठन का निर्णय है, इसमें यह नहीं सोचना चाहिए कि क्यों टिकट कटा, कैसे कटा. मैंने पहले भी टिकट नहीं मांगा था और अब भी नहीं मांगा है.’ दरअसल, प्रज्ञा ठाकुर पर प्रधानमंत्री मोदी नाराज हो गए थे. उन्होंने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोड्से को ‘सच्चा देशभक्त’ बताया था, जिसपर मोदी ने कहा था कि वह उन्हें माफ नहीं कर पाएंगे. उन्होंने कहा था कि गोड्से वाले बयान के लिए उन्होंने माफी तो मांग ली है, लेकिन “महात्मा गांधी का अपमान करने के लिए मैं प्रज्ञा ठाकुर को कभी माफ नहीं कर पाउंगा.”
प्रज्ञा ठाकुर ने अपने बयानों को बताया सही
बताते चले कि भाजपा की मौजूदा सांसद ने कहा, “हो सकता है मैंने जो कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर लिया जो मोदी जी को पसंद नहीं आए और उन्होंने कहा था कि मुझे माफ नहीं करेंगे लेकिन मैंने उसके लिए पहले ही माफी मांग ली थी. मेरा सत्य बोलना विरोधियों और कांग्रेस के लोगों को खटकता है और मेरी आड़ लेकर वो मोदी जी पर प्रहार करते हैं.” प्रज्ञा ठाकुर ने अपने गोड्से वाले बयान को सही बताया और कहा कि उन्होंने जो भी कहा, “सत्य कहा लेकिन मिडिया ने उसे विवादित बयान कहकर मुद्दे को
Read More: जनता को माथे पर बैठाकर सेवा करती है अच्छी सरकार : CM Yogi