Tornado Storm in America:एक तरफ भारत में रेमल साइक्लोन जमकर कहर बरपा रहा है तो वहीं अमेरिका के कई अलग-अलग शहरों में आए शक्ताशाली तूफान ने कई लोगों की जान ले ली है. अमेरिका के टेक्सास, ओक्लाहोमा और अर्कांसस राज्यों में बवंडर के कहर से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.बवंडर के कारण कई इमारतें, बिजली, गैस लाइनें और एक ईंधन स्टेशन नष्ट हो गया जहां कई लोग शरण लिए हुए थे।
Read More:लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले 1 जून को इंडिया गठबंधन की बड़ी बैठक,कांग्रेस अध्यक्ष ने किया आमंत्रित
अमेरिका में शक्तिशाली तूफान का कहर
अमेरिका में आए इस तूफान के कारण 13 राज्यों में हजारों लोगों के घर बिजली की कटौती हो गई है…तूफान की वजह से सबसे अधिक बिजली कटौती केंटुकी में की गई जहां लगभग 1 लाख से अधिक ग्राहक बिना बिजली के रह रहे हैं…..लाखों की संख्या में लोग तूफान के बाद अँधेरे में रहने को मजबूर हैं….न्यू इंग्लैंड के दक्षिण में पूर्वी तट पर कम से कम 120 मिलियन लोगों को तूफान का अधिक खतरा है।
Read More:सीएम केजरीवाल की सुप्रीम कोर्ट में याचिका, अंतरिम जमानत 7 दिन बढ़ाने की मांग..
200 से ज्यादा इमारतें तबाह
टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने अमेरिका में आए शक्तिशाली तूफान को लेकर बताया कि,25 मई को आए इस भयंकर तूफान की वजह से करीब 100 लोग जख्मी हो गए हैं….इसका सटीक आंकड़ा बता पाना थोड़ा मुश्किल है.गवर्नर ने कहा कि,200 से ज्यादा इमारतें पूरी तरह से तबाह हो गई और 100 से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं।
Read More:सदन में गाजीपुर का नाम सुनने के लिए मेरे कान तरस गए- दिनेश लाल यादव
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, कई क्षेत्रों में आज शाम तक सुपरसेल तूफान आने की संभावना है। इनमें से कुछ तूफान के तेज होने की संभावना है। साथ-साथ ओलावृष्टि होने की भी संभावना जताई जा रही है।
इसके साथ ही तूफान पूर्वानुमान केंद्र ने कई संभावित बवंडरों की चेतावनी जारी की रहै, जिसमें बेसबॉल से भी बड़े ओले गिरने और 85 मील प्रति घंटे की रफ्तार से व्यापक हवा चलने की संभावना जताई जा रही है। जानकारी के लिए बता दें इससे पहले 25 मई को आए तूफान की वजह से करीब 100 लोग घायल हो गए थे।
Read More:जारी रहेगा लू का कहर,इन राज्यों पर भीषण गर्मी का सितम..
बिना बिजली के लोग रहने को मजबूर
तूफान की वजह से अमेरिका के अलग-अलग शहरों में कई मकान और व्यवसायिक प्रतिष्ठान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं.कई इलाकों में बड़े-बड़े पेड़ और बिजली के खंभे भी उखड़ गए हैं.अमेरिका के वैली व्यू के आस-पास के इलाके तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।टेक्सास से लेकर कंसास,मिसौरी,अर्कांसस,टेनिसी और केनटकी तक 4 लाख से ज्यादा लोगों को बिना बिजली के रहना पड़ रहा है।