Potato Prices in India: महंगी सब्जियों के चलते रसोई का बजट बिगड़ने से परेशान आम जनता को आने वाले दिनों में राहत मिल सकती है. सरकार आलू (Potato) की बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण पाने के लिए विभिन्न उपायों पर विचार कर रही है. इसके लिए जल्दी ही भूटान (Bhutan) समेत अन्य देशों से आलू का आयात शुरू किया जा सकता है.
Read More:Farah और साजिद खान की मां Menaka Irani का निधन,कुछ दिनों पहले ही मनाया था जन्मदिन
आलू की कीमतों में वृद्धि
बताते चले कि ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकार को लग रहा है कि देश में आलू (Potato) का उत्पादन कम होने के कारण कीमतें बढ़ सकती हैं इस स्थिति को संभालने के लिए सरकार विभिन्न उपायों पर गौर कर रही है. रिपोर्ट में एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि सरकार भूटान (Bhutan) से आलू मंगाने की मंजूरी दे सकती है. अन्य देशों से भी आलू का आयात करने पर विचार किया जा सकता है.
व्यापारियों के लिए आयात की अनुमति
अधिकारी के अनुसार, सरकार व्यापारियों को फिलहाल छोटे-छोटे अमाउंट में आलू (Potato) का आयात करने की मंजूरी दे सकती है. पिछले साल सरकार ने भूटान से आलू खरीदने की अनुमति दी थी, जिसके तहत व्यापारी बिना लाइसेंस के जून 2024 तक भूटान से आलू खरीद सकते थे.
Read More:वाहन मालिकों को मिलेगा आराम,Nitin Gadkari ने लॉन्च किया सैटेलाइट आधारित टोल कलेक्शन System
आलू उत्पादन और वैश्विक स्थिति
भारत आलू (Potato) उत्पादन के मामले में दुनिया में दूसरे नंबर पर है, केवल चीन के बाद। पिछले साल भारत में 60.14 मिलियन टन आलू का उत्पादन हुआ था, लेकिन इस साल उत्पादन कम रहने की आशंका है. वकृषि मंत्रालय के पहले एडवांस एस्टिमेट के अनुसार, इस साल देश में आलू का उत्पादन लगभग 58.99 मिलियन टन रह सकता है.
खराब मौसम का प्रभाव
खराब मौसम के चलते पश्चिम बंगाल (West Bengal) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) जैसे प्रमुख उत्पादक राज्यों में आलू (Potato) की फसल प्रभावित हुई है. इसके परिणामस्वरूप, आलू के दाम भी प्याज और टमाटर की तरह बढ़ने लगे हैं. टमाटर, प्याज, और आलू की महंगाई बढ़कर 48.4 फीसदी पर पहुंच चुकी है. ऐसी आशंका है कि आलू की कीमतें लगातार बढ़ सकती हैं और अक्टूबर से बाजार में उसकी कमी महसूस हो सकती है.
संभावित प्रभाव और सरकार के प्रयास
आम तौर पर हर साल बाजार में नवंबर-दिसंबर में आलू की कमी देखी जाती है, लेकिन इस बार पहले से ही असर दिखने की आशंका है. सरकार के इन प्रयासों से महंगी सब्जियों के चलते परेशान आम जनता को राहत मिलने की उम्मीद है.
Read More:Kargil Vijay Diwas के मौके पर शहीद योगेंद्र पाल को बाइक रैली निकालकर दी गई श्रद्धांजलि